mahalabh yog
Sun changes its zodiac sign : हर माह में ग्रहों का गोचर होता है। जिसका असर सभी राशियों के जीवन पर पड़ता है। ग्रहों के राजा सूर्य हर महीने राशि परिवर्तन करते हैं। आज 13 फरवरी को सूर्य गोचर करके कुंभ और मकर राशि में प्रवेश करने चूका है, जिसे कुंभ संक्रांति भी कहा जाता है। सूर्य का ये राशि परिवर्तन काफी खास है क्योंकि सूर्य, शनि की राशि कुंभ में प्रवेश करेंगे, जिसमें शनि पहले से ही मौजूद हैं। इस तरह कुंभ राशि में शनि और शुक्र की युति बनेगी। सूर्य 14 मार्च 2023 तक कुंभ राशि में रहेंगे। इस तरह सूर्य शनि की ये युति सभी राशि वालों पर असर डालेगी। लेकिन कुछ राशि वालों की किस्मत चमक उठेगी। तो वही कुछ राशि वालो पर इसका प्रभाव अच्छा नहीं पड़ेगा। अगला एक महीना इन 4 राशियों की बढ़ने वाली है मुश्किल। जिसके लिए इन राशि वालो को सावधान रहने की जरुरत है।
Surya Gochar 2023: कर्क राशि- सूर्य के कुंभ राशि में प्रवेश के बाद आपको सावधानी से निवेश करना होगा। आर्थिक नुकसान होने की संभावनाएं हैं. रुपये-पैसे की समस्या से दो-चार होना पड़ सकता है। सेहत के लिए भी समय अनुकूल नहीं है. वाद-विवाद बढ़ते दिखाई देंगे. बेवजह का तनाव आपको घेर सकता है. सूर्य के कुंभ राशि में रहने तक आपको शांत रहने की सलाह दी जाती है।
Sun changes its zodiac sign: सिंह राशि– इस गोचर के बाद सिंह राशि के लोगों को सबसे ज्यादा संभलकर रहना होगा। व्यापार, कारोबार की गति धीमी हो सकती है. मनचाहा परिणाम मिलने में दिक्कत आ सकती है। आपके आत्मविश्वास में भी कमी आ सकती है। भविष्य की चिंताओं के चलते तनाव बढ़ेगा. ऑफिस में सहकर्मियों के साथ किसी बात पर झगड़ा या अनबन हो सकती है। आपको अपने क्रोध पर नियंत्रण रखने की सलाह दी जाती है. समय आपके लिए थोड़ा कठिन रहने वाला है।
कुंभ राशि– सूर्य देव अगले एक महीने के लिए आपकी राशि में ही बैठने वाले हैं, जहां शनि पहले से ही विराजमान हैं। इस दौरान आपके स्वभाव में थोड़ा चिड़चिड़ापन आ सकता है। आपको अपने स्वभाव और बोली पर बहुत संयम रखना होगा. कार्यक्षेत्र में अचानक आए बदलावों से परेशान हो सकते हैं. पार्टनरशिप में बिजनेस करने वालों के बीच अनबन हो सकती है. अगर आप प्रॉपर्टी में निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो फिलहाल इसे टाल देने में ही भलाई है। धन हानि की संभावनाएं हैं।
Sun changes its zodiac sign: मीन राशि– सूर्य का कुंभ राशि में गोचर मीन राशि के जातकों के लिए भी ज्यादा अनुकूल नहीं होगा । इस अवधि में आपकी सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है। आपको सिरदर्द, आंखों का विकार, सर्दी और खांसी से जुड़ी समस्याएं घेर सकती हैं। सूर्य गोचर के बाद आपको बेवजह के खर्चों से सावधान रहना होगा. आपकी आय में कमी हो सकती है और खर्चे बढ़ सकते हैं. बेवजह का मानसिक तनाव आपकी परेशानी बढ़ा सकता है।