These zodiac signs will Earn money
नई दिल्ली। Last week horoscope of the year 2022: साल 2022 का आखिरी सप्ताह शुरू होने वाला है। साल का आखिरी सप्ताह सोमवार, 26 दिसंबर से शुरू होगा। इस सप्ताह को लेकर लोगों में बड़ी उत्सुकता देखी जा रही है। ज्योतिषियों का मानना है कि साल का आखिरी सप्ताह सिंह, मकर और मीन राशि के जातकों के लिए बहुत शुभ रहने वाला है, जबकि कुछ जातकों को खर्चे परेशान कर सकते हैं।
मेष
मेष राशि के जातकों के लिए ये सप्ताह अच्छा रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत में पैसों की अच्छी बचत करेंगे, लेकिन ख्याल रखें कि अपना धन किसी भी प्रकार की कमेटी या गैरकानूनी निवेश में लगाने से बचें, फिर चाहे फिर आपको उसका अच्छा मुनाफा ही क्यों न दिखाई दे रहा है।
वृष
धन-संपन्नता के लिहाज से ये सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहेगा, लेकिन इस सप्ताह किसी बड़े निवेश में पैसा डालने से बचें, क्योंकि सामने से आने वाले अवसर के पीछे कोई गुप्त षडयंत्र हो सकता है, जिसका खामियाडा आपको भविष्य में उठाना पड़ेगा। निजी जीवन में पूर्व का कोई राज उजागर हो हो सकता है।
मिथुन
इस सप्ताह आपके खर्चों में वृद्धि होगी, लेकिन आप अपने घरवालों या साथी की मदद से अपने खर्चों पर काबू रखने की कोशिश कर सकते हैं। बेहतर होगा कि आप एक सही बजट प्लान करें और उसके बाद ही कोई भी खर्चा करें। ध्यान रखें कि आप जो भी धन खर्च कर रहे हैं, वो सिर्फ जरूरी चीजो की खरीदारी के लिए ही हो।
कर्क
आर्थिक योजनाओं से परे अतिरिक्त धन खर्च करना पड़ सकता है। ऐसे में आपके लिए बेहतर यही होगा कि शुरुआत से ही अपने बैंक-बैलेंस का ध्यान रखें। इस सप्ताह आपके स्वभाव में अस्थिरता देखी जाएगी। ऐसे में आपको उस पर नियंत्रण रखते हुए अपने स्वभाव में सुधार लाने की जरूरत होगी।
सिंह
इस सप्ताह की शुरुआत आपके लिए बहुत उत्तम रहने वाली है। आर्थिक मोर्चे पर लाभ होगा. थोड़े खर्चे बढ़ेंगे, लेकिन आय के साधनों से पर्याप्त धन आता रहेगा। इस सप्ताह आपके घर में कई खुशखबरी भी आ सकती हैं। घर के सदस्यों का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
कन्या
आर्थिक पक्ष के क्षेत्र में इस सप्ताह आपको बहुत सोच-विचार करके चलना होगा। आपको किसी पुराने निवेश से धन लाभ तो होगा, लेकिन आप दूसरों की गैर जरूरी मांगों को पूरा करने की वजह से बहुत सारा धन गंवा सकते हैं। इसके बाद आपको भविष्य में समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है।
तुला
इस सप्ताह आपको नई योजनाओं से बड़ा लाभ मिल सकता है, लेकिन इस मामले में जल्दबाजी में कोई फैसला लेने से बचें। बेहतर होगा कि आप किसी शुभचिंतक की सलाह लेकर ही निवेश करें। इस सप्ताह घर के बच्चे अपनी उपलब्धियों से आपको गर्व का अनुभव कराएंगे।
वृश्चिक
इस हफ्ते घर के सदस्यों की मदद से आपके पैसों की बचत होगी। स्वतंत्र होकर फैसले लेने से आपको सप्ताह के अंत तक आर्थिक तंगी सामना करना पड़ सकता है। यदि आप घर से दूर रहते हैं तो, इस सप्ताह आप जब भी अकेलापन महसूस करेंगे।
धनु
नौकरीपेशा जातकों को इस सप्ताह पैसों की सबसे अधिक आवश्यकता पड़ेगी, लेकिन पूर्व के दिनों में आपके द्वारा किए गए फिजूल खर्च के कारण उनके पास पर्याप्त धन नहीं होगा। इससे आपको विपरीत परिस्थितियों से भी दो-चार होना पड़ सकता हैं। इस सप्ताह आपके जीवन में अलग-अलग क्षेत्रों में चल रही उठा-पठक आपके स्वभाव में चिड़चिड़ापन लेकर आएगी।
मकर
साल का आखिरी सप्ताह आपके परिवार के सदस्यों को खुशियां देगा, जिसके कारण आपको अपने माता-पिता से प्रेम और स्नेह की प्राप्ति होगी। यदि आप रुके हुए अपने कार्यों को शुरू करने की सोच रहे थे तो, उसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। सेहत और आर्थिक मोर्चे पर सब अच्छा रहने वाला है।
कुंभ
कुंभ राशि के जातकों के लिए साल का आखिरी सप्ताह अच्छा रहेगा। हालांकि आपको अपने खर्चों को बहुत ज्यादा बढ़ाने से बचना होगा। शेयर बाजार या प्रॉपर्टी में निवेश के लिए समय अनुकूल नहीं हैं। दांपत्य जीवन बड़ा ही अच्छा रहने वाला है। संतान पक्ष से भी खुशखबरी मिल सकती है।
मीन
अगर आपका कोई पुराना मामला कोर्ट-कचहरी में चल रहा था तो, इस सप्ताह उस मामले का फैसला आपके पक्ष में आने संभावना अधिक है। ऐसे में बिना रुके प्रयास करते रहें और सही समय आने का इंतजार करें। इस सप्ताह आपके समक्ष आने वाले कई नए प्रस्ताव, आपके लिए बेहद आकर्षक होंगे।