Ram Navami 2025 Wishes: ‘गरज उठे गगन सारा, जब गूंजे जय श्री राम का नारा’, इन शानदार मैसेज के साथ दें रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं

Ram Navami 2025 Wishes: 'गरज उठे गगन सारा, जब गूंजे जय श्री राम का नारा', इन शानदार मैसेज के साथ दें रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं

  •  
  • Publish Date - April 5, 2025 / 10:34 PM IST,
    Updated On - April 5, 2025 / 10:34 PM IST

Ram Navami 2025 Wish/ Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • कल 6 अप्रैल को मनाई जाएगी रामनवमी।
  • इस दिन भगवान श्रीराम का जन्म हुआ था।

नई दिल्ली। Ram Navami 2025 Wishes: हिंदू धर्म में प्रत्येक त्योहारों का विशेष महत्व होता है। हिंदू धर्म में भगवान राम को आदर्श पुरुष और महान योद्धा के रूप में पूजा जाता है। हर साल भगवान राम के जन्मोत्सव के रूप में रामनवमी मनाई जाती है। वहीं इस साल राम नवमी 6 अप्रैल, 2025 को मनाई जाएगी। इस दिन भक्त व्रत रखते हैं, भगवान राम की पूजा-अर्चना करते हैं और उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लेते हैं। वहीं राम नवमी के इस पावन अवसर पर आप इन शानदार मैसेजेस को भेजकर प्रियजनों को पर्व की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

Read More: PM Kaushal Vikas Yojana: इस योजना के तहत अपना भविष्य संवार सकते हैं बेरोजगार युवा, फ्री ट्रेनिंग के साथ हर महीने मिलेगा इतने हजार रुपए, ऐसे करें अप्लाई

गरज उठे गगन सारा, समंदर छोड़े अपना किनारा
हिल जाए जहां सारा, जब गूंजे जय श्री राम का नारा
रामनवमी 2025 की शुभकामनाएं

श्रीराम की कृपा से जीवन सजेगा,
हर संकट पलभर में टलेगा।
जो भी जपे राम का नाम,
उसका जीवन खुशियों से भरेगा।
जय जय श्रीराम!
रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं

राम जिनका नाम है,
अयोध्या जिनका धाम है,
ऐसे रघुनंदन को, हमारा प्रणाम है।
Happy Ram Navami 2025

राम जी की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुकून मिलता है,
जो भी जाता है श्रीराम के द्वारे,
उसे कुछ न कुछ जरूर मिलता है,
राम नवमी की शुभकामनाएं

अयोध्या के वासी राम,
रघुकुल के कहलाए राम,
पुरुषो में हैं उत्तम श्रीराम,
सदा जपो श्रीराम का नाम.
राम नवमी की शुभकामनाएं