These 3 Zodiac Signs To Experience Tremendous Fortune, Abundant Gains In Career And Wealth : नई दिल्ली। व्यापार के दाता बुध एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते हैं। बुध को ग्रहों का युवराज होने के साथ-साथ बुद्धि, व्यापार, तर्क-वितर्क, स्वास्थ्य, एकाग्रता का कारक माना जाता है। ऐसे में बुध के राशि परिवर्तन का असर हर राशि के जातकों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य पड़ती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुध वक्री अवस्था में 22 अगस्त 2024 की सुबह 06 बजकर 47 मिनट पर कर्क राशि में गोचर कर जाएंगे। बुध के इस गोचर से कुछ राशियों को लाभ मिलेगा, तो कुछ राशियों को संभलकर रहने की जरूरत है। आइए जानते हैं बुद्धि के दाता बुध के कर्क राशि में जाने से किन राशियों की चमकेगी किस्मत…
बता दें कि इस साल बुध दोबारा कर्क राशि में प्रवेश कर रहे हैं। इससे पहले जून के अंत में यानी 29 जून को इसी राशि में विराजमान थे। बता दें कि 22 अगस्त से बुध कर्क राशि में विराजमान होंगे और 4 सितंबर तक इसी राशि में रहने वाले हैं। इसके बाद सिंह राशि में प्रवेश कर जाएंगे। बुध के वक्री अवस्था में ज्यादा शुभ फल नहीं दे पाएंगे। लेकिन 29 अगस्त को मार्गी होते ही इन राशियों पर विशेष प्रभाव डालेंगे।
These 3 Zodiac Signs To Experience Tremendous Fortune, Abundant Gains In Career And Wealth : इस राशि में बुध वक्री अवस्था में ग्यारहवें भाव में रहने वाले हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है। लेकिन 29 अगस्त से इस राशि के जातकों की किस्मत चमक सकती है। करियर में लंबे समय से चली आ रही चुनौती या फिर समस्याएं अब समाप्त हो सकती है। आप करियर के हर एक विघ्न को पार कर लेंगे और आपको हर क्षेत्र में सफलता हासिल हो सकती है। आपको पदोन्नति के साथ-साथ वेतन में वृद्धि होगी। ऐसे में आप अपने काम से संतुष्ट हो सकते हैं। व्यापार में भी आप खूब धन कमाने वाले हैं।
इस राशि में बुध चौथे भाव में विराजमान रहेंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों को नौकरी में विशेष लाभ मिलने वाला है। करियर के क्षेत्र में अपार सफलता के साथ-साथ तरक्की मिल सकती है। व्यापार की बात करें, तो खूब मुनाफा मिलने वाला है। लंबे समय से रुका काम अब पूरा हो सकता है। आर्थिक स्थिति अच्छी रहने वाली है। इस राशि के जातक धन कमाने में कामयाब हो सकते हैं। इस राशि के जातकों को संतान लाभ का भी सुख मिल सकता है।
These 3 Zodiac Signs To Experience Tremendous Fortune, Abundant Gains In Career And Wealth : इस राशि के जातकों के नौकरी के कई नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं। 28 अगस्त के बाद इन राशियों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा, जिससे आप हर क्षेत्र में सफलता हासिल कर सकते हैं। सहकर्मियों के साथ चली आ रही समस्याएं अब समाप्त हो सकती है। इसके साथ ही व्यापार में भी आपके द्वारा बनाई गई रणनीति के बाद ही सफलता हासिल हो सकती है। पार्टनरशिप में किए गए बिजनेस में अपार सफलता हासिल हो सकती है।