बृहस्पति देव के राशि परिवर्तन से इन 3 राशि के जातकों को होगा जबरदस्त लाभ, पैसो की होगी बारिश, तरक्की चूमेगी कदम

these 3 zodiac signs will get tremendous benefits due to the change of zodiac sign of Jupiter Dev: 12 साल बाद बृहस्पति देव का राशि परिवर्तन

बृहस्पति देव के राशि परिवर्तन से इन 3 राशि के जातकों को होगा जबरदस्त लाभ, पैसो की होगी बारिश, तरक्की चूमेगी कदम
Modified Date: February 9, 2023 / 07:38 pm IST
Published Date: February 9, 2023 7:33 pm IST

these 3 zodiac signs will get tremendous benefits: भारतीय ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सभी ग्रह एक निश्चित समय के बाद गोचर यानी राशि परिवर्तन करते हैं। कुछ ग्रह जल्दी तो वहीं कुछ ग्रह का लंबे समय अंतराल के बाद गोचर होता है। इस क्रम में 12 साल बाद बृहस्पति देव राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं। गुरु ग्रह अप्रैल के महीने में मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश करेंगे। गुरु के गोचर का प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनको इस दौरान आर्थिक लाभ और उन्नति के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये भाग्यशाली राशियां कौन सी हैं।

यह भी पढ़े : शुरू हुआ Valentine Week का रुझान, हर पेड़ के पीछे रोमांस करते नजर आए कई कपल, देखिए वीडियो

मिथुन

 ⁠

गुरु ग्रह आपकी राशि के 11 वें भाव में गोचर करेंगे। यह घर आय और लाभ का स्थान माना जाता है। गुरु के प्रभाव से इस समय काल में आपको बहुत अच्छी इनकम होगी। आय के नए मार्ग बनेंगे। मानसिक और शारीरिक रूप से आप स्वस्थ महसूस करेंगे। पुराने निवेश से लाभ होगा। व्यापार में नई डील आपको लाभ पहुंचाएगी।

मकर

गुरु ग्रह आपकी राशि के चतुर्थ भाव में गोचर करेंगे। यह घर भौतिक सुख एवं माता का माना जाता है। गुरु गोचर के प्रभाव से आपको सभी भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी। आपकी वित्तीय स्थिति में सुधार आएगा। धन लाभ के योग बनेंगे। वाहन सुख की प्राप्ति होगी। माता के साथ संबंध मधुर बनेंगे। माता-पिता के माध्यम से धन मिलेगा।

तुला

these 3 zodiac signs will get tremendous benefits: गुरु ग्रह के आपकी राशि के सप्तम भाव में गोचर करेंगे। यह घर वैवाहिक जीवन एवं पार्टनरशिप का स्थान माना गया है। गुरु के प्रभाव से जीवन साथी से तालमेल अच्छा बनेगा। साझेदारी में काम करना लाभप्रद होगा। वहीं, जो लोग अविवाहित हैं, उनको विवाह का प्रस्ताव आ सकता है। आर्थिक पक्ष भी मजबूत होगा।

 


लेखक के बारे में