Hanshraj Yoga 2023: इन राशियों के लिए सौभाग्य लाएगा ‘हंशराज योग’, बिना मेहनत होगी पैसों की बारिश

these people will get money and become rich on hanshraj yoga : Hanshraj yog 2023: इन राशियों के लिए सौभाग्य लाएगा 'हंशराज योग', बिना मेहनत होगी पैसों की बारिश

Hanshraj Yoga 2023: इन राशियों के लिए सौभाग्य लाएगा ‘हंशराज योग’, बिना मेहनत होगी पैसों की बारिश

People of These Zodiac signs will earn money

Modified Date: February 11, 2023 / 09:01 am IST
Published Date: February 11, 2023 9:01 am IST

नई दिल्ली, Hanshraj yoga 2023: ज्योतिष गणना के अनुसार, ग्रहों की स्थिति में परिवर्तन से कई तरह के शुभ योगों के साथ राजयोग भी बनते हैं। जब किसी व्यक्ति की कुंडली में बृहस्पति लग्न या चन्द्रमा से पहले, चौथे, सातवें और दशवें भाव में कर्क, धनु अथवा मीन राशि में होता है, तब हंस योग बनता है। जिस तरह बुध के साथ अन्य ग्रहों के मिलने से भद्र योग बनता है। वैसे ही कुंडली में बृहस्पति के साथ अन्य ग्रहों के मजबूत स्तिथि में होने से हंस योग बनता है।

हंशराज योग को सुख-सुविधा, धन-ऐश्वर्य बढ़ाने वाला माना जाता है। इस राजयोग के बनने पर हर काम में सफलता हासिल होती है। ये योग बनने पर शारीरिक, तर्क, पराक्रम और साहस की बढ़ोत्तरी होती है। जानिए फरवरी माह में बन रहे हंसराज योग से किन राशियों को मिलेगा विशेष लाभ।

Read More : महादेव बुक ऑनलाइन सट्टेबाजी मामले में नोएडा पुलिस ने 17वें संदिग्ध को गिरफ्तार किया

 ⁠

हंस राजयोग

कुण्डली में गुरू जब धनु, मीन अथवा कर्क में राशि में होता है तब हंस नामक राजयोग बनता है। ऐसा व्यक्ति पढ़ने-लिखने में बहुत ही बुद्धिमान होता है। इनकी निर्णय क्षमता अच्छी होती है। राजनीतिक सलाहकार, शिक्षण अथवा प्रबंधन के क्षेत्र में ऐसे लोग बहुत ही कामयाब होते हैं। इनका जीवन वैभवपूर्ण होता है।

मेष –

नए कार्यों में सफलता मिलने की पूर्ण संभावना बनती है…
फिजूलखर्ची से बचना चाहिए…
बॉडी पेन हो सकता है….
उपाय करने चाहिए –
ऊॅ भौं भौमाय नमः का एक माला जाप करें….
मंदिर में लड्ड़ का भोग लगायें….

वृषभ –

व्यावसायिक दृष्टि से लाभदायक और अनुकूल संयोग प्राप्त होंगे…
पुराने रुके कार्य पूरे हो सकेंगे…
गृहस्थ जीवन शांतिमय रहेगा…
उपाय करने चाहिए –
चावल, दूध, दही का दान करें…
दुर्गासप्तशती का पाठ करें…..

मिथुन –

भागीदारी में नए अनुबंध लाभकारी होंगे…
मधुर संबंध बनेंगे, जो लाभदायी रहेंगे…
स्वास्थ्य को नजरअंदाज नहीं करें…
निवृत्ति के लिए –
मुठ्ठी मूंग का दान करें।
पौधे का दान करें…..

Read More : Promise Day 2023: इन राशियों की लव लाइफ में बढ़ेगा रोमांस, पार्टनर से Promise करने से पहले जान लें क्या कहता है आपका भाग्य

कर्क –

आवेश में आकर कोई कार्य न करें…
सामाजिक आयोजनों में विवाद से बचें…
संतान से सुख मिलेगा…
शांति के लिए शनि के निम्न उपाय करें –
‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें.
भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें,

सिंह –

व्यापार में नई योजनाओं का क्रियान्वयन होगा…
सुनियोजित कार्य करें..
पारिवारिक समस्या हल होगी….
उपाय आजमायें –
सूर्य को अध्र्य देते हुए….. ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें…..
गुड़.. गेहू…का दान करें..

कन्या –

नये प्रोजेक्ट के लिए मीटिंग कर सकते हैं….
किसी दोस्त के साथ व्यवसायिक भागीदारी…..
बैकपेन से कष्ट संभव….
उपाय करें –
ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें..
सफेद चीजों का दान करें……

तुला –

लाभ के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे…
कामकाज, व्यवसाय ठीक चलेगा…
सहयोगी कर्मचारियों से मदद मिलेगी।
बचाव के लिए –
उॅ नमः शिवाय का जाप करें…
दूध, चावल का दान करें…

वृश्चिक –

आज स्वास्थ्य कुछ खराब हो सकता है….
कार्य में सकारात्मक बदलाव के संकेत…
परिवार का सहयोग प्राप्त होगा…
उपाय करें तो लाभ होगा-
ऊॅ रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें..
दवाई का दान करें..

Read More : कोरोना में अनाथ हुए बच्चों को मिलेगी सरकारी नौकरी, मुख्यमंत्री ने किया बड़ा ऐलान

धनु –

आपकी डिमांड की पूर्ति…
मनचाही वस्तु के प्राप्त होने से हर्ष…..
जिम्मेदारी में वृद्धि किंतु लाभ में कमी से तनाव….
उपाय –
ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें…
माँ महामाया के दर्शन करें…
चावल, दूध, दही का दान करें…

मकर –

वाहन सावधानी से चलाएं…
भाइयों से खटपट हो सकती है…
आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकेगी।
उपाय –
गुड़.. गेहू…का दान करें..
भगवती गायत्री की आराधना करें….

कुंभ –

विद्यार्थियों को परिश्रम से अच्छे फल मिलने की उम्मीद है..
रुके हुए कार्य पूर्ण किए जा सकेंगे..
विरोधियों से सावधान रहें…
शांति के लिए –
सूक्ष्म जीवों की सेवा करें…
हल्दी, नारियल का दान करें…

मीन –

संतान की अनुषासनहीनता से दुखी होंगे….
काम में मन नहीं लगेगा….
व्यवहार में चिड़चिड़ापन…
उपाय –
ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें…
माँ महामाया के दर्शन करें…
चावल, दूध, दही का दान करें…

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में