रवि पुष्य योग में होगी संकल्पो की सिद्धि, इन 4 राशियों को मिलेगा धन लाभ, विदेश यात्रा का भी शुभ संयोग

राशिफल गोचर (Gochar) आधारित होता है। इसके आधार पर जातक के स्वास्थ्य, वैवाहिक जीवन व प्रेम, धन-धान्य और समृद्धि, परिवार एवं व्यवसाय तथा नौकरी से जुड़ी जानकारी होती है

रवि पुष्य योग में होगी संकल्पो की सिद्धि, इन 4 राशियों को मिलेगा धन लाभ, विदेश यात्रा का भी शुभ संयोग

Amla Rajyog

Modified Date: May 9, 2023 / 10:02 pm IST
Published Date: May 9, 2023 10:02 pm IST

these zodiac signs will change luck and rain money in Ravi Pushya Yog 2023

नई दिल्ली : हिंदू सनातन धर्म में पंचांग (Aaj ka Panchang) और ग्रह नक्षत्रो (Grah nakshatra) पर आस्था रखने वाले लोग राशिफल को लेकर अत्यधिक उत्सुक रहते हैं। अपनी दिनचर्या के प्रारंभ के पूर्व वे यह जानने के लिए उत्सुक रहते हैं कि आज का राशिफल (Aaj ka Rashifal) कैसा होगा। वास्तव में दैनिक राशिफल (Dainik Rashifal) हर दिन के घटनाओं का फलित होता है। किस राशि को आज के दिन कुछ खास सावधानी बरतनी होगी और किस राशि के लिए आज का दिन बेहद खास होने वाला है। हमारे द्वारा दी जाने वाली आज का राशिफल गोचर (Gochar) आधारित होता है। इसके आधार पर जातक के स्वास्थ्य, वैवाहिक जीवन व प्रेम, धन-धान्य और समृद्धि, परिवार एवं व्यवसाय तथा नौकरी से जुड़ी जानकारी होती है।

ये है संपूर्ण महामृत्युंजय मंत्र, इन राशियों के लोग प्रतिदिन करें जाप, चमक उठेगा भाग्य 

 ⁠

आज का दिन 10 मई 2023 मंगलवार कुछ लोगों के लिए अच्छा और कुछ  के लिए बुरा परिणाम लेकर आ सकता है। आज का दिन 12 राशियों के जातक के लिए बिजनेस , सेहत , संबंध  और प्यार के लिए खास रहने वाला है। यद्यपि उन विशेष राशियों का ही उल्लेख यहां करेंगे जिनपर ग्रह, नक्षत्र, योग आदि का विशेष प्रभाव देखने को मिलेगा। आइये पहले एक नजर आज के पंचांग पर।

इस दिन से इन राशियों का होगा भाग्योदय, जातकों की चमक उठेगी किस्मत, छप्पड़ फाड़ होगी धन की बारिश 

10 may 2023 Panchang

आज का पंचांग

these zodiac signs will change luck and rain money in Ravi Pushya Yog 2023

हिन्दू मास एवं वर्ष
अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत 1945 (शोभकृत संवत्सर), बैशाख
शक सम्वत- 1945 शुभकृत्
विक्रम सम्वत- 2080
पञ्चमी 01:49 PM तक उसके बाद षष्ठी
आज का नक्षत्र- पूर्वाषाढा 04:12 PM तक उसके बाद उत्तराषाढा
आज का करण तैतिल और गर
आज का पक्ष- कृष्ण पक्ष
आज का योग-शुभ
आज का वार- बुधवार

Aaj ka Rashifal

आज का राशिफल

these zodiac signs will change luck and rain money in Ravi Pushya Yog 2023

मेष राशि (Aries)- कल के दिन मेष राशि वाले जातकों के लिए सुखद रहने वाला है। नौकरी कर रहे जातकों को अपनी नौकरी में दिए गए कार्यों को समय पर पूरा करना होगा। उच्च अधिकारियों द्वारा आपके किए गए कार्यों की सराहना होगी। बेरोजगार लोगों को किसी मित्र की सहायता से अच्छा रोजगार मिलने की संकेत है।

मिथुन राशि (Gemini)- मिथुन राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका मिलाजुला रहने वाला है। जो लोग व्यवसाय कर रहे हैं, व्यवसाय में चल रही समस्याओं के लिए अपने बड़े सदस्यों से बातचीत करेंगे। पिताजी आपके व्यवसाय में धन खर्च करेंगे। मित्रों की सहायता से आप अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने में कामयाब रहेंगे।

सिंह राशि (Leo)- सिंह राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका और दिनों के मुकाबले काफी बढ़िया रहने वाला है। व्यवसाय में आ रही कुछ समस्याएं आपके मित्रों के द्वारा समाधान मिलेगा। वरिष्ठ सदस्यों के द्वारा आपको परिवार की कुछ जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी, जिन्हें आप अवश्य पूरा करेंगे।

तुला राशि (Libra)- तुला राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका सुखद रहने वाला है। व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए आप जो प्रयास कर रहे थे, उसमें कामयाबी मिलेगी। मित्रों की सहायता से आपको नए-नए कांटेक्ट मिलेंगे। आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। अगर आपने किसी से धन उधार लिया हुआ है तो वह भी आप समय पर लौटाएंगे। रुके हुए धन की प्राप्ति आपके किसी खास व्यक्ति की सहायता से होगी।

Note: राशिफल जातक के ग्रह नक्षत्र, ग्रहों की स्थिति, पंचांग, विशेष योग व ज्योतिषाचार्यों के अनुभव पर आधारित होता है अतः IBC24 राशियों के प्रभाव की पुष्टि नही करता है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown