आज से बदल जाएगा इन राशि वालों का भाग्य, धन की प्राप्ति के साथ करियर क्षेत्र में भी मिलेगा जबरदस्त लाभ
These zodiac signs will change the fate with shoola yoga धनु राशि वालों को किसी परिजन से अपने मन की बात को कहने का मौका मिलेगा।
these zodiac signs will change the fate of Vishkumbh Yoga
These zodiac signs will change the fate with shoola yoga: ज्योतिष के अनुसार 16 जून 2023, शुक्रवार का दिन काफी महत्वपूर्ण है। धनु राशि वालों को किसी परिजन से अपने मन की बात को कहने का मौका मिलेगा। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। जब सातों ग्रह किन्हीं तीन राशि में स्थित हों तो शूल योग बनता है। कहते हैं कि इस योग में जन्मा जातक धन से वंचित और दिल से कठोर होता है। यह भी कहा जाता है कि जातक दरिद्र, रोगी और कुकर्मी भी हो सकता है। कुंडली में भी शूल योग विद्यमान हो तो व्यक्ति उदरशूली होता है।
Read more: भगवान शिव की इन राशि वालों पर बनी रहेगी कृपा, धन लाभ के साथ मिलेगी नौकरी में तरक्की
कर्क राशि
कर्क राशि के जातको के लिए दिन आपके लिए मान सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। आप अपनी शान शौकत की वस्तुओं पर अच्छा-खासा धन व्यय करेंगे, लेकिन आप अपने माता पिता के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें और व्यापार में कोई निर्णय बिना सोचे समझे ना ले। आपके कोई डील यदि लंबे समय से लटकी हुई थी, तो आज आप उसे भी पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे। आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी।
धनु राशि
धनु राशि के नौकरी में कार्यरत लोगों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है। आपको पेट दर्द, गैस अपज आदि जैसी कोई समस्या परेशान कर सकती है, इसलिए आप बाहर के खानपान से परहेज रखें और दान धर्म की भावना आपके अंदर रहेगी और ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आपसे मिल मिलाप करने आ सकता है, जिसमें आप कोई पुराने मुद्दों को लेकर बातचीत ना करें। आप अपने कार्य पर पूरा फोकस बनाए रखें, तभी वह पूरे होते दिख रहे हैं।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए आज दिन सावधानी बरतने के लिए रहेगा। आप कोई निर्णय जल्दबाजी में ना लें। परिजनों द्वारा आपको आज किसी बात पर धोखा मिलने से आप परेशान नहीं होंगे और आपका किसी पुराना मित्र आज लंबे समय बाद आपसे मुलाकात हो सकती है। आपने कोई निवेश यदि भविष्य में किया था, तो उससे आपको अच्छा लाभ मिलने की पूरी उम्मीद दिख रही है।
Read more: इन राशि वालों पर बनी रहेगी भगवान शिव की कृपा, बढ़ेगा आत्मविश्वास और होगा आर्थिक लाभ
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए दिन मध्यम रुप से फलदायक रहने वाला है। आपके भाई या बहन के विवाह में यदि कोई बाधा आ रही थी, तो वह दुर होगी और आपका कोई भी वाद विवाद यदि लंबे समय से चल रहा था, तो उसमे आपको सफलता अवश्य मिलेगी। विद्यार्थियों को यदि शिक्षा में कुछ समस्याएं आ रही थी, तो उसके लिए अपने पिताजी से बातचीत कर सकते हैं। व्यापार कर रहे लोगों के लिए आज दिन खुशनुमा रहेगा। आपकी कोई काफी पुरानी डील फाइनल हो सकती है।
मेष राशि
These zodiac signs will change the fate with shoola yoga: मेष राशि के जातकों के लिए आज दिन धन के मामले में कमजोर रहने वाला है। आपको आज धन संबंधित किसी मामले को बहुत ही सुझ बुझ दिखाकर निपटाना होगा और आप यदि किसी से उधार लेना चाहते हैं, तो आज बिल्कुल ना ले। सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को सम्मान मिलने से आप कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ाने में भी कामयाब रहेंगे। कार्यक्षेत्र की कोई जरूरी जानकारियां लीक ना होने दे।

Facebook



