बुधवार को बन रहा ये खास योग, भगवान गणेशजी दूर करेंगे कंगाली, जमकर होगी पैसों की बारिश

बुधवार को बन रहा ये खास योग, भगवान गणेशजी दूर करेंगे कंगाली, These Zodiac Signs will Earn Money and become Rich by Sadhya Yoga

बुधवार को बन रहा ये खास योग, भगवान गणेशजी दूर करेंगे कंगाली, जमकर होगी पैसों की बारिश

hese Zodiac Signs will Earn Money

Modified Date: May 9, 2023 / 11:45 pm IST
Published Date: May 9, 2023 11:45 pm IST

These Zodiac Signs will Earn Money मेष राशिः मेष राशिवाले बुद्धिमानी से समस्याओं का हल निकालेंगे। सहयोग व अच्छे संबंधों के चलते लाभ होगा और उन्नति करेंगे। बिजनेस अच्छा व उन्नत रहेगा। प्रेम-प्रसंग से दूर ही रहें। मानसिक तनाव बढ़ सकता है।सेहत का ख्याल रखें। आज शोक की खबर मिल सकती हैं।

वृष राशिः वृष राशिवाले आज काम में विस्तार होगा। प्रतिष्ठित व्यक्तियों से संबंध घनिष्ठ होंगे। पराक्रम व सुख-समृद्धि बढ़ने से अनेक रुके काम पूरे होंगे। अनजाने में कोई बड़ी गलती हो सकती है, सतर्क रहें। विवाद की स्थिति से बचें। बाहर न जाए ना बच्चों को जाने दें। कोई अनहोनी हो सकती है।

Read More : PBKS Vs KKR : रसेल के बाद आखिरी गेंद पर रिंकू का धमाल, चौका लगाकर KKR को दिलाई धमाकेदार जीत

 ⁠

These Zodiac Signs will Earn Money मिथुन राशिः मिथुन राशिवाले आज काम से अधिकारी प्रभावित होंगे। साथ ही अधिकारी सहयोग भी करेंगे। लेकिन नौकरी में बदलाव संभव है, जिसके चलते कार्य स्थिति में सुधार की संभावना है। खान-पान का खास ध्यान रखें।परिवार के साथ अच्छा समय बिताएं, बच्चों के साथ मस्ती करें। सेहत का ख्याल रखें।

कर्क राशिः कर्क राशिवाले आज बिजनेस के विस्तार के लिए प्रयास अधिक करना पड़ेंगे। धन के मामले में स्थिति संतोषजनक रहेगी। किसी खास मित्र से मुलाकात होगी। कर्ज संबंधित मामले आसानी से निपटेंगे। परिजनों का साथ मिलेगा। सेहत बढ़िया है,लेकिन घर पर ही रहें और कुछ रचनात्मक करें।

Read More : बातों में फंसाकर खुलवाती थी कपड़े, फिर स्क्रीनशॉट और वीडियो बनाकर करती थी ब्लैकमेल, पुलिस ने ‘सेक्सटॉर्शन’ गिरोह का किया भंडाफोड़  

सिंह राशिः सिंह राशि वाले आर्थिक कष्ट रहेगा। जल्दबाजी न करें। दोस्तों का पूरा साथ मिलेगा। जीवनसाथी की सेहत परेशानी का कारण बन सकता है। आजीविका के लिए किए गए प्रयास सफल नहीं हो पाएंगे। परिवार में बिखराव का दिन है।

These Zodiac Signs will Earn Money कन्या राशिः कन्या राशि वाले सुख में कमी आएगी। शत्रुओं द्वारा बाधाएं उत्पन्न की जा सकती हैं। बुरी आदतों के चलते पारिवारिक क्लेश होगा। बिजनेस , नौकरी की चिंता रहेगी। भागदौड़ अधिक होने से थकान रहेगी। सेहत का ख्याल रखें न चाहते हुए भी यात्रा करनी पड़ेगी।

तुला राशिः तुला राशिवाले आज कोई बड़ा लाभ मिलने की उम्मीद है। पुराने निवेश से लाभ हो सकता है। समाज में तारीफ होने से रुतबा बढ़ेगा। बिजनेस में इच्छानुकूल सफलता के योग हैं। पारिवारिक परेशानी तनाव देगी। सेहत का ख्याल रखें। बच्चों के साथ समय बिताएंगे।

Read More : PBKS Vs KKR : रसेल के बाद आखिरी गेंद पर रिंकू का धमाल, चौका लगाकर KKR को दिलाई धमाकेदार जीत 

वृश्चिक राशिः वृश्चिक राशिवाले आज उन्नति के अवसर मिलेंगे। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। सभी काम सिद्ध होंगे। सुखद यात्रा की संभावना है। धन लाभ के अवसर आएंगे। ऑफिस में काम का विस्तार होगा। परिवार के साथ वक्त गुजारेंगे।

धनु राशिः धनु राशि वाले रोजगार के क्षेत्र में उन्नति के योग हैं। धन संबंधित संकट दूर होगा, सेहत में सुधार होगा। लेकिन क्रोध एवं गुस्से के चलते भाइयों से विवाद हो सकता है। जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता दूर होगी।।

hese Zodiac Signs will Earn Money  मकर राशिः मकर राशिवाले आज स्थायी संपत्ति में वृद्धि होगी। भवन भूमि के मामले यथावत रहेंगे। आत्मविश्वास से काम करने पर वांछित प्रगति के योग हैं। बिजनेस में नई योजनाओं के प्रति संभावनाएं बनेगी।मां की सेहत परेशान करने वाली है ध्यान रखें।

कुंभ राशिः कुंभ राशिवाले विवाह की बाधा दूर होगी। धन लाभ हो सकता है। नौकरी के लालच में नहीं रहें। गुणों और योग्यताओं के कारण बिगड़े कामों में भी गति आ सकती है। यात्रा से बचें,सेहत खराब हो सकती है। किसी दोस्त के दुनिया से जाने की खबर आपका मूड खराब कर देगी।

मीन राशिः मीन राशिवाले बिजनेस अच्छा चलेगा, लेकिन वाणी पर संयम रखें। मनमौजीपन से नुकसान संभव है। सुख-सुविधा की वस्तु की खरीद कर सकते हैं। परिवार के साथ समय मौज-मस्ती में बीतेगा। सेहत से भी तंदरुस्त है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।