दिवाली पर इन तीन राशियों के खुल जाएंगे बंद किस्मत के दरवाजे, राहु-मंगल की कृपा से बरसेगा धन, नौकरी में प्रमोशन के योग
दिवाली पर इन तीन राशियों के खुल जाएंगे बंद किस्मत के दरवाजे, राहु-मंगल की कृपा से बरसेगा धन Rahu Mangal Gochar/Navapancham Raj Yog
Rahu Gochar 2025। Photo Credit: File Photo
Rahu Mangal Gochar/Navapancham Raj Yog: हिंदू धर्म में हर दिन, तिथि, ग्रह-नक्षत्र, तिज-त्योहारों का खास महत्व होता है। देश के सबसे बड़े त्योहार को केवल कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। पांच दिनों के इस त्योहार में हर साल कई लोगों की किस्त पलटी मारती है। इसी कड़ी में दिवाली से पहले क्रोधी स्वभाव वाले राहु और शुभदायक मंगल एक साथ आ गए हैं। ऐसे में दोनों के मिलन से बेहद शुभ नवपंचम राज योग बन गया है। ये योग सभी 12 राशियों पर प्रभाव डालेंगे लेकिन, 3 ऐसी राशियां है जिनपर सकारात्मक असर पड़ेगा।
Read More: धनतेरस पर चमकेगी इन राशियों की किस्मत, लक्ष्मी नारायण योग से खुलेंगे सफलता के मार्ग, धन-दौलत की होगी वर्षा
मिथुन राशि
नवपंचम राज योग से मिथुन राशि के लोगों को खूब लाभ मिलने वाला है। मेहनत का फल मिलेगा। जीवन में कई खुशियों का संचार होगा। अटके हुए धन की वापसी भी हो सकती है। दांपत्य जीवन में खुशहाली आएगी।
कन्या राशि
कन्या राशि वालों के लिए यह नवपंचम राजयोग बेहद फायदेमंद साबित होने जा रहा है। धार्मिक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी आपके घर नए वाहन का आगमन हो सकता है या कोई नई संपत्ति खरीद सकते हैं। किसी निवेश से बेहतर रिटर्न मिल सकता है।
कुंभ राशि
Rahu Mangal Gochar/Navapancham Raj Yog: राहु-मंगल के मिलन से कुंभ राशि वालों के जीवन में कई सकारात्मक बदलाव आने के आसार हैं। कारोबार में वृद्धि के आसार बन रहे हैं। पुराने किसी निवेश से बेहतर रिटर्न मिल सकता है। आप परिवार के साथ किसी तीर्थ यात्रा पर जा सकते हैं। जीवन में कई खुशियों का संचार होगा।

Facebook



