स्कंदमाता की कृपा से खुले इन राशियों के बंद किस्मत के ताले, अब सारे अटके हुए काम होंगे पूरे
स्कंदमाता की कृपा से खुले इन राशियों के बंद किस्मत के ताले, अब सारे अटके हुए काम होंगे पूरे Shivvas Yoga/Skandamata
Shivvas Yoga/Skandamata
Shivvas Yoga/Skandamata: 3 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो गई है। बता दें कि नवरात्र का ये पावन पर्व पूरे नौ दिनों तक चलता है। नौ दिनों में माता के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है। आज नवरात्रि का पांचवा दिन है। यानि का आज पंचमी तिथि है। आज के दिन शिववास योग समेत कई शुभ संयोग बने हैं। ऐसे में आज कुछ ऐसी राशियां हैं जिन पर मां स्कंदमाता की विशेष कृपा बरसी है। कौनसी हैं वो लकी राशियां आइए जानते हैं…
Read More: Durga Chalisa: देवी मां को प्रसन्न करने के लिए करें दुर्गा चालीसा का पाठ, एक साथ मिलेगा नौ रूपों का आशीर्वाद
मेष राशि
स्कंदमाता की कृपा से मेष राशि वालों का दिन कॉन्फिडेंस से भरा रहेगा। संतान पक्ष से आपको कोई बड़ी खुशखबरी मिलेगी। व्यापार को बढाने के कुछ नए तरीके आपके दिमाग में आयेंगे। आज आपकी कई योजनाएँ समय से पूरी हो जायेंगी।
कर्क राशि
पंचमी के इस शुभ अवसर पर कर्क राशि वाले जातकों पर स्कंदमाता की कृपा देखने को मिल रही है। संतान के साथ किसी धार्मिक स्थल पर घूमने जाएंगे। आज आप कुछ नये विचारों पर भी काम करेंगे। आज आपका दिन भक्तिमय रहेगा।
वृश्चिक राशि
स्कंदमाता की कृपा से आज आपके अधूरे कार्य पूरे हो जाएंगे। व्यापार को बढाने के कुछ नए तरीके आपके दिमाग में आयेंगे। व्यापार में धन लाभ की प्राप्ति होगी। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। काम की जगह बदलने से आपकी ऊर्जा में बदलाव आएगा।

Facebook



