Home » Religion » Today is a very special day! It's favorable for auspicious tasks... Worship the Sun God and learn the best auspicious time of the day.
Aaj Ka Panchang 27 October 2025: आज का दिन बेहद खास! शुभ कार्यों के लिए अनुकूल… करें सूर्य देव की आराधना और जानें कब है दिन का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त
आज का दिन बेहद खास है! सूर्य देव की उपासना और शुभ कार्यों के लिए अनुकूल समय के साथ, जानिए कौन-सा मुहूर्त आपके लिए सबसे लाभकारी रहेगा और कब बचना चाहिए राहुकाल से....
Publish Date - October 27, 2025 / 07:27 AM IST,
Updated On - October 27, 2025 / 07:27 AM IST
Aaj Ka Panchang 27 October 2025 / Image Source: IBC24
HIGHLIGHTS
आज सोमवार को कार्तिक शुक्ल षष्ठी तिथि है।
राहुकाल सुबह 7:30 से 9:00 बजे तक रहेगा।
आज का ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4:47 से 5:38 तक रहेगा।
Aaj Ka Panchang 27 October 2025: आज 27 अक्टूबर 2025, सोमवार का दिन है। हिन्दू पंचांग के अनुसार ये कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि है। आज चंद्रमा धनु राशि में गोचर करेंगे, जिसके स्वामी देवगुरु बृहस्पति हैं। इस कारण आज का दिन ज्ञान, धर्म और शुभ कार्यों के लिए अनुकूल रहेगा। आज विक्रम संवत् 2082, शक संवत् 1947, और राष्ट्रीय मिति कार्तिक 05 है। सौर कैलेंडर यानी सूर्य कैलेंडर के अनुसार आज कार्तिक मास का दसवां दिन है और हिजरी संवत् (इस्लामी कैलेंड अनुसार अंग्रेज़ी तारीख 27 अक्टूबर 2025 ईस्वी है।