Vastu Tips in hindi: समय बताने वाली घड़ी का भी होता है आपके सौभाग्य से संबंध, जानें इससे जुड़े वास्तु नियम

The clock is also related to your good luck समय बताने वाली घड़ी का भी होता है आपके सौभाग्य से संबंध, जानें इससे जुड़े वास्तु नियम

  •  
  • Publish Date - November 16, 2022 / 11:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 06:03 AM IST

The clock is also related to your good luck

The clock is also related to your good luck: कहते हैं समय अच्छा हो या फिर बुरा बदलता जरूर है और इसी समय को जानने के लिए लोग घड़ी का प्रयोग करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अच्छे या बुरे समय का संबंध आपकी घड़ी से भी होता है। सही दिशा और सही समय पर किया गया कार्य अक्सर इंसान की सफलता का बड़ा कारण बनता है। जीवन से जुड़े अच्छे समय का इंतजार करते समय हम जिस घड़ी को बार-बार ताकते रहते हैं, उसका संबंध हमारे दुर्भाग्य और सौभाग्य से दोनों से हो सकता है।

Read more: अरबाज खान की गर्लफ्रेंड की नई तस्वीरें देख थमी फैंस की निगाहें! 

यदि आप वास्तु शास्त्र के अनुसार अपने घर की दीवार पर सही दिशा और स्थान पर घड़ी को लगाते हैं तो वह आपकी तरक्की में मददगार साबित हो सकती है, जबकि गलत दिशा में लगी घड़ी आपके जीवन में तमाम तरह के दु:ख और परेशानियों का कारण बनती है। जीवन में कभी बुरा समय न देखना पड़े इसके लिए आइए दीवार पर लगाने वाली और हाथ में पहनने वाली घड़ी से जुड़ा सही वास्तु नियम जानते हैं।

दीवार पर लगाने और कलाई में पहनने वाली घड़ी का वास्तु नियम
The clock is also related to your good luck: -यदि आप अपने हाथ में पट्टे वाली घड़ी पहनते हैं तो हमेशा उसे टाइट करके ही पहनें। वास्तु के अनुसार हाथ की कलाई में बंधी ढीले पट्टे वाली घड़ी व्यक्ति की एकाग्रता को भंग करती है। ऐसे में हमेशा हाथ में अपनी साइज की फिटिंग वाली घड़ी ही पहनना चाहिए।

-कई लोगों को आदत होती है कि वे अपने हाथ में पहनने वाली घड़ी को अक्सर अपनी तकिए के नीचे रखकर सो जाते हैं। वास्तु में ऐसा करना बड़ा दोष माना गया है, जिसका असर न सिर्फ आपके मन पर बल्कि सुख-सौभाग्य पर भी पड़ता है।

-हाथ में घड़ी पहनने वालों को हमेशा इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि उनकी घड़ी बार-बार बंद न हो। वास्तु के अनुसार बंद घड़ी हाथ में हो या फिर घर के किसी को​ने में रखी हो, उससे नकारात्मकता बढ़ती है और सकारात्मकता कम होती है। ऐसे में खराब घड़ी को या तो बनवा लें या फिर उसे घर से जल्द से जल्द हटाकर दूसरी खरीद लें।

Read more: दर्दनाक हादसा! अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, 8 लोगों की मौत  

-मान्यता है कि कभी किसी को उपहार में घड़ी नहीं देना चाहिए। फेंगशुई के अनुसार उपहार में दी गई घड़ी से इंसान की आयु कम होती है।

-वास्तु के अनुसार सुख-सौभाग्य की कामना करने वाले लोगों को कभी भी घर के दक्षिण दिशा वाली दीवार पर घड़ी नहीं लगाना चाहिए। वास्तु के अनुसार दक्षिण की दिशा को ठहराव की दिशा माना गया है, जिसके दुष्प्रभाव से उस घर में रहने वाले लोगों की प्रगति रुक जाती है।

-वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में कभी भी किसी दरवाजे ऊपर घड़ी नहीं लगाना चाहिए। वास्तु शास्त्र में दरवाजे के ऊपर लगी घड़ी को बड़ा दोष माना गया है, जिसका उसके नीचे से गुजरने वालों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें