#SarkarOnIBC24: देश के ‘दिल’ से 6 मिनिस्टर, मध्यप्रदेश के ‘मामा’ पहली बार बने कैबिनेट मंत्री

Portfolio Allocation In Modi Cabinet 3.0: देश के 'दिल' से 6 मिनिस्टर, मध्यप्रदेश के 'मामा' पहली बार बने कैबिनेट मंत्री

#SarkarOnIBC24: देश के ‘दिल’ से 6 मिनिस्टर, मध्यप्रदेश के ‘मामा’ पहली बार बने कैबिनेट मंत्री
Modified Date: June 11, 2024 / 12:29 am IST
Published Date: June 11, 2024 12:23 am IST

भोपाल: Portfolio Allocation In Modi Cabinet 3.0 मोदी के दिल में MP और MP के दिल में मोदी बीजेपी ने लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान इन जुमलों का जमकर इस्तेमाल किया था। चुनाव के नतीजे जब आए तो ये जुमले सच सबित हुए। प्रदेश की जनता ने 29 की 29 सीट PM मोदी को गिफ्ट कर दी वहीं मोदी ने भी MP को रिटर्न गिफ्ट दे दिया है। अपनी कैबिनेट में प्रदेश से 6 मंत्रियों को स्थान दिया है खास बात ये है कि 2019 की तुलना में MP के हिस्से से मंत्रियों के कोटे में कोई कमी नहीं की गई है।

Read More: Jyotiraditya Scindia Got The Telecom Ministry : मोदी मंत्रिमंडल के बीच विभागों का बंटवारा, ज्योतिरादित्य सिंधिया को मिला टेलीकॉम मंत्रालय 

मोदी 3.0 में भी MP का दबदबा कायम है। पीएम मोदी ने प्रदेश के कद्दावर नेता शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया और वीरेंद्र खटीक के साथ-साथ सावित्री ठाकुर और दुर्गादास उइके को कैबिनेट में शामिल किया है। इन 5 चेहरों में दो ओबीसी, दो एसटी और एक एससी वर्ग से है। वहीं MP से एक सरप्राइज एंट्री राज्यसभा सांसद एल मुरुगन की हुई, जो MP कोटे से राज्यसभा सांसद हैं और तमिलनाड़ु के दलित नेता हैं। नीलगिरी सीट से चुनाव हार गए थे।

 ⁠

Read More: Modi cabinet portfolio allocation: केंद्रीय मंत्रियों के विभागों का बंटवारा, अमित शाह को गृह मंत्रालय, राजनाथ सिंह को रक्षा, जेपी नड्डा बने स्वास्थ्य मंत्री..देखें लिस्ट

मोदी कैबिनेट में MP कोटे से SC, ST और OBC वर्ग को प्रतिनिधित्व मिलने से सामान्य वर्ग को निराशा हाथ लगी है। ऐसे में इस बात के कयास हैं कि प्रदेश संगठन में सामान्य वर्ग को बड़ी भूमिका दी जा सकती है। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का कार्यकाल पूरा हो रहा है। इस बात की प्रबल संभावना है कि उन्हें फिर से इसी पद पर एक और मौका मिल जाए। उन्हीं की अगुवाई में बीजेपी ने प्रदेश में क्लीन स्वीप किया है।

Read More: Modi Cabinet Minister’s Portfolios: मोदी मंत्रिमंडल के बीच विभागों का बंटवारा, अश्विनी वैष्णव को मिला यें मंत्रालय, जानें किसे मिला कौन सा मंत्रालय 

मोदी कैबिनेट में MP के 6 मंत्रियों के होने से प्रदेश को केंद्र की योजनाओं का लाभ लेने में आसानी होगी। शिवराज सिंह चौहान ज्योतिरादित्य सिंधिया और वीरेंद्र खटीक की MP के प्रशासन पर अच्छी पकड़ है। जिसका फायदा प्रदेश को मिलेगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।