#SarkarOnIBC24: अटल विश्वास पत्र Vs जन घोषणा पत्र, नकल पर दंगल, आमने सामने आए पक्ष-विपक्ष के नेता

CG Nagriya Nikay Chunav 2025: कांग्रेस में नेतृत्व के सवाल पर जारी बहस के बीच निकाय चुनाव की तैयारी भी तेज है। बीजेपी के अटल विश्वास पत्र का

#SarkarOnIBC24: अटल विश्वास पत्र Vs जन घोषणा पत्र, नकल पर दंगल, आमने सामने आए पक्ष-विपक्ष के नेता

CG Nagriya Nikay Chunav 2025/ Image Credit: IBC24

Modified Date: February 5, 2025 / 11:41 pm IST
Published Date: February 5, 2025 11:41 pm IST

रायपुर: CG Nagriya Nikay Chunav 2025: कांग्रेस में नेतृत्व के सवाल पर जारी बहस के बीच निकाय चुनाव की तैयारी भी तेज है। बीजेपी के अटल विश्वास पत्र का जवाब, कांग्रेस ने आज जन घोषणा पत्र के जरिए दिया। हालंकि इसने तब सियासी तूल पकड़ लिया जब बीजेपी ने इसे नकल और कॉपी-पेस्ट ठहराकर निशाना साधा। कांग्रेस के घोषणा पत्र को बीजेपी आखिर क्यों कह रही है नकल और क्या है इसकी सच्चाई।

नगरीय निकाय चुनाव से महज 7 दिन पहले कांग्रेस ने भी अपना चुनाव घोषणा पत्र जारी कर दिया, जिसे पार्टी ने जन घोषणा पत्र नाम दिया है। 34 बिंदुओं के घोषणा पत्र में महिला सुरक्षा पर सबसे ज्यादा फोकस किया है। इसके अलावा युवाओं और बुनियादी सुविधाओं में सुधार पर भी जोर है।

यह भी पढ़ें: #SarkarOnIBC24: दिल्ली का दंगल, बुर्के पर बवाल! 8 फरवरी को दिल्ली किसकी? 

 ⁠

CG Nagriya Nikay Chunav 2025: कांग्रेस के घोषणा पत्र के मुताबिक सभी स्कूल-कॉलेजों और चौक-चौराहों पर CCTV कैमरे लगाए जाएंगे। छात्राओं को फ्री सेनेटरी नैपकीन बांटे जाएंगे। प्रॉपर्टी टैक्स की राशि समय पर भुगतान करने पर छूट मिलेगी। कॉम्पिटिशन एग्जाम के लिए स्टूडेंट्स को फ्री लाइब्रेरी की सुविधा दी जाएगी। इसके अलावा तलाबों का संरक्षण और सौन्दर्याकरण की पहल शामिल है। घाटों और तालाबों में महिलाओं के लिए चेजिंग रूम भी बनाये जाने की बात कही गई है।

इससे पहले बीजेपी ने ‘अटल विश्वास पत्र’ नाम से अपना घोषणा पत्र जारी किया था, जिसमें 20 बादे किए थे। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने जहां कांग्रेस के घोषणा पत्र की तारीफ की वहीं बीजेपी के अटल विश्वास पत्र पर निशाना साधा।

उधर कांग्रेस का जन घोषणा पत्र जारी होते ही बीजेपी भड़क गई। बीजेपी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में कुछ भी नया नहीं है। बल्कि ये हमारे अटल विश्वास पत्र की कॉपी है।

यह भी पढ़ें: Annual Status of Education Report 2025: छत्तीसगढ़ में बिगड़ चुके है शिक्षा के हालात!. जोड़-घटाव और गुना-भाग भी नहीं कर पा रहे माध्यमिक कक्षा के स्टूडेंट्स, पढ़ें ये रिपोर्ट

CG Nagriya Nikay Chunav 2025: बीजेपी के बाद कांग्रेस का चुनाव घोषणा पत्र भी सामने आ चुका है, लेकिन अब ये जनता को ही तय करना है कि वो किस पर विश्वास करें और किस नकारे।मतदान में महज 7 दिन बचे हैं ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा की जनता किसका साथ देती है।

कुल मिलाकर नेतृत्व की लड़ाई को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस के सभी बड़े नेता आमने-सामने हैं। वही महंत के बयानों से स्पष्ट होता है कि कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन के संकेत है, तो वही एक बार फिर कांग्रेस के नेता दो गुटों में बंटते हुए दिख रहे हैं। एक गुट भूपेश बघेल और दूसरा गुट सिंहदेव और महंत के साथ हैं। इस स्थिति में अब देखना होगा की आने वाले समय में क्या छत्तीसगढ़ में नेतृत्व परिवर्तन होगा ? तो कुर्सी किसे मिलेगी?

No products found.

Last update on 2025-12-01 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.