#SarkarOnIBC24: ऑपरेशन सिंदूर पर सियासी संग्राम! कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने BJP को बताया सौदागर, भाजपा ने किया पलटवार

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर पर सियासी संग्राम! कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने BJP को बताया सौदागर, भाजपा ने किया पलटवार

#SarkarOnIBC24: ऑपरेशन सिंदूर पर सियासी संग्राम! कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने BJP को बताया सौदागर, भाजपा ने किया पलटवार

Operation Sindoor | Photo Credit: IBC24

Modified Date: May 19, 2025 / 11:58 pm IST
Published Date: May 19, 2025 11:58 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 🇵🇰 सीजफायर में अमेरिका और ट्रंप की भूमिका को लेकर कांग्रेस ने उठाए सवाल
  • 🇮🇳 ऑपरेशन सिंदूर पर बीजेपी को ‘सिंदूर का सौदागर’ कहकर कांग्रेस ने किया हमला
  • विदेश मंत्रालय ने राहुल गांधी के विमान नुकसान वाले दावे को किया खारि

नई दिल्ली: Operation Sindoor भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर भले हो गया हो, लेकिन भारत में ऑपरेशन सिंदूर पर सियासी युद्ध जारी है। सीजफायर में अमेरिका की भूमिका और राष्ट्रपति ट्रंप के बयानों ने इसे और भड़का दिया है। कांग्रेस इसे लेकर मुखर है और सरकार पर लगातार निशाना साध रही है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने बीजेपी को सिंदूर का सौदागर बताकर हमला बोला राष्ट्रपति ट्रंप के सीजफायर की घोषणा पर भी सवाल उठाए।

Read More: CM Vishnu Deo Sai Angry Video: पीएचई के सब इंजीनियर पर सख्त हुए CM साय.. कहा, “उठाकर सस्पेंड कर देंगे, मजाक मत समझो’.. देखें Video

Operation Sindoor कांग्रेस ने विदेश मंत्री एस जयशंकर पर भी निशाना साधा। आरोप लगाया कि पाकिस्तान को ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी पहले ही दे दी गई थी। जिसके चलते भारत को कई विमान गंवाने पड़े।

 ⁠

Read More: Sambhal Masjid Survey Case: संभल मस्जिद कमेटी को हाईकोर्ट से बड़ा झटका, खारिज की मुस्लिम पक्ष की पुनर्विचार याचिका 

राहुल गांधी ने भी इससे पहले X पर एक वीडियो शेयर कर आरोप लगाया था कि विदेश मंत्री ने सार्वजनिक रूप से स्वीकारा है कि सरकार ने पाकिस्तान को हमले की पहले से सूचना दे दी थी। राहुल के मुताबिक इसी के चलते वायुसेना को कई विमान गंवाने पड़े। हालांकि विदेश मंत्रालय ने इसका खंडन करते हुए बयान जारी किया कि ‘विदेश मंत्री ने कहा था कि ऑपरेशन की शुरुआत में पाकिस्तान को चेतावनी दी थी। इसे अब ऐसे पेश किया जा रहा है, जैसे ऑपरेशन से पहले उन्हें जानकारी दी गई हो। तथ्यों को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। हम इसका विरोध करते हैं।’

Read More: Jija Sali Marriage: अपनी ही साली से जीजा से रचाई शादी, बड़ी बेटी से हुई बेवफाई का मां ने ऐसे लिया बदला, पूरा मामला जान रह जाएंगे हैरान 

कांग्रेस ने ऑपरेशन सिंदूर पर बीजेपी को घेरा और सिंदूर का सौदागर बताकर हमला बोला तो बीजेपी ने भी पलटवार किया। दशकों से आतंकवाद झेल रहे भारत में ऐसा पहली बार हुआ जब सीमा-पार जाकर एक साथ कई आतंकी ठिकानों को टारगेट किया गया। बीजेपी इसका श्रेय पीएम मोदी को देकर देशभर में तिरंगा यात्रा निकाल रही है। तो कांग्रेस ऑपरेशन में कमियां गिनाकर बीजेपी के दावे पर सवाल खड़े कर रही है। कांग्रेस की पूरी कोशिश है कि बीजेपी को ऑपरेशन सिंदूर का क्रेडिट लेने से रोका जाए। जिसे चलते दोनों दलों में बयानबाजी और दावों का दौर तेज है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।