#SarkarOnIBC24: एग्जिट पोल डिबेट्स से कांग्रेस दूर, रणनीति या फिर डर? देखिए पूरी Report

Lok Sabha Chunav 2024: कांग्रेस ने exit poll के डिबेट में शामिल होने से इनकार कर दिया है। ऐसे में एक्ज़िट पोल डिबेट्स से दूर रहने का ये फैसला डर है या रणनीति?

  •  
  • Publish Date - May 31, 2024 / 11:50 PM IST,
    Updated On - May 31, 2024 / 11:50 PM IST

नई दिल्ली: Lok Sabha Chunav 2024 कल आखिरी चरण यानी सातवें फेज की वोटिंग के साथ ही लोकसभा चुनाव की लड़ाई खत्म हो जाएगी और इसके बाद शाम 6 बजे जैसे ही वोटिंग खत्म होगी। EXIT POLL के आंकड़े आने शुरू हो जाएंगे। IBC24 भी आपके लिए शाम 5 बजे से मेगा कवरेज लेकर आएगा, लेकिन इस बीच खबर है कि कांग्रेस ने exit poll के डिबेट में शामिल होने से इनकार कर दिया है। ऐसे में एक्ज़िट पोल डिबेट्स से दूर रहने का ये फैसला डर है या रणनीति? ये बड़ा सवाल है।

Read More: Cyclone Remal Latest News : चक्रवात रेमल ने पूर्वोत्तर राज्यों में मचाई तबाही, अमित शाह ने दिया हर संभव मदद का आश्वासन 

Lok Sabha Chunav 2024 सरकार बनाने का दावा करने वाली कांग्रेस एक्ज़िट पोल पर अपना पक्ष नहीं रखेगी। 1 जून को आख़िरी चरण के चुनाव के बाद से लेकर नतीजों तक बहस में हिस्सा नहीं लेगी। अब ये अलग बात है कि यही कांग्रेस खुद का एक्ज़िट पोल धड़ल्ले से बताती रही है। किसे कितनी सीटें मिल रही हैं, इसका ऐलान करती रही है।

Read More: Heat Wave in CG: छत्तीसगढ़ में भी आग उगल रहा सूरल, लू लगने से दो लोगों मौत, मचा हड़कंप

जिस पार्टी को अपनी सरकार बनाने का इतना यकीन है। उसे तो एक्ज़िट पोल डिबेट्स में दोगुने उत्साह के साथ भाग लेना चाहिए था। ऐसे में एक्ज़िट पोल डिबेट्स से दूर रहने का ये फैसला डर है या रणनीति? जो पार्टी अनुमानित नतीजों का सामना करने से बच रही है, वही पार्टी अगर प्रतिकूल नतीजे आते हैं तो फिर उसका सामना कैसे करेगी?

Read More: CG News: AC में गैस डालने के दौरान हुआ ब्लास्ट, एक युवक गंभीर रूप से घायल, मचा अफरातफरी

वैसे ये पहला मौका नहीं है, जब कांग्रेस ने डिबेट्स से दूरी बनाई हो। 2019 में भी उसने यही किया था और 2023 में तो बाक़ायदा कुछ टीवी एंकर्स के नामों की सूची के साथ उनके शो में जाने से इनकार किया था, लेकिन, ये पहली बार है कि उसे अचानक ये ज्ञान हो आया है कि नतीजों से पहले अनुमान का कोई औचित्य नहीं है।