Global Investor Summit 2025/ Image Credit: IBC24
भोपाल: Global Investor Summit 2025: मध्यप्रदेश में निवेश की बहार लाने के लिए मोहन सरकार तैयारियों में जुटी हुई हैं और भोपाल में PM मोदी की मौजूदगी में शुरु होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को सुपहिट बनाने के लिए पूरी तरह से एक्शन में है और खुद सीएम मोहन पूरे कार्यक्रम की मॉनीटरिंग कर रहे हैं।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के उद्धाटन में 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर राजधानी भोपाल और कार्यक्रम स्थल को दुल्हन की तरह सजाया गया है। MP में निवेश लाने मोहन सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। PM मोदी की मौजूदगी में इस समिट में देश-दुनिया के तमाम दिग्गज उद्योगपति भोपाल में जुटेंगे। इस अवसर को खास बनाने के लिए पूरी मोहन सरकार जुटी हुई है।
Global Investor Summit 2025: शनिवार को CM डॉक्टर मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश प्रभारी महेंद्र सिंह और महामंत्री भगवान दास सबनानी ने कुशाभाऊ ठाकरे अन्तरराष्ट्रीय सभागार पहुंचकर तैयारियों का बारीकी से जायजा लिया।
PM मोदी की सुरक्षा का भी खास इंतजाम किया गया है। पीएम के आगमन को खास बनाने लिए मानव संग्रहालय को बेहद खूबसूरती से सजाया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी को बागेश्वर धाम के बाद शाम को सीधे राजधानी भोपाल पहुंचेंगे और ये पहला मौका होगा जब बतौर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल में रात्रि विश्राम करेंगे। इसके बाद 24 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्धान करते हुए कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।