#SarakarOnIBC24: 10 नगर निगमों में शपथ की तैयारी, ‘शुद्धिकरण’ पर छिड़ी सियासी रार

Politics On Gangajal In CG: छत्तीसगढ़ के 10 नगर निगमों में बीजेपी की जीत के बाद एक ओर शपथ ग्रहण को लेकर तैयारियां जारी हैं

  •  
  • Publish Date - February 26, 2025 / 11:12 PM IST,
    Updated On - February 26, 2025 / 11:12 PM IST

Politics On Gangajal In CG/ Image Credit: IBC24

रायपुर: Politics On Gangajal In CG: छत्तीसगढ़ के 10 नगर निगमों में बीजेपी की जीत के बाद एक ओर शपथ ग्रहण को लेकर तैयारियां जारी हैं, तो दूसरी ओर निगम में ‘गंगाजल’ की भी एंट्री हो गई है। गंगाजल के बहाने बीजेपी, कांग्रेस पर निशाना साध रही है, तो कांग्रेस भी बीजेपी को आड़े हाथों लेने से पीछे नहीं हटी।

छत्तीसगढ़ के 10 नगर निगमों में क्लीन स्वीप के साथ बीजेपी ने जीत का ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया और अब महापौर के शपथ ग्रहण को लेकर जोरों-शोरों से तैयारियां जारी हैं, लेकिन शपथ से पहले रायपुर, अंबिकापुर और बिलासपुर की नवनिर्वाचित महापौर ने, नगर निगम कार्यालय का गंगाजल से शुद्धिकरण करवाने का ऐलान कर सूबे का सियासी टेम्प्रेचर बढ़ा दिया है।

यह भी पढ़ें: CG Ki Baat: सत्ता की जोड़-तोड़.. ‘हार्स ट्रेडिंग’ की हवा, कांग्रेस के आरोपों पर भाजपा का पलटवार 

Politics On Gangajal In CG: बीजेपी के गंगाजल से शुद्धिकरण के अभियान पर कांग्रेस ने निशाना साधा और इसे बीजेपी नेताओं का मानसिक दीवालियापन करार दिया।

मेयर के शपथग्रहण से पहले गंगाजल के शुद्धिकरण को लेकर बीजेपी-कांग्रेस के बीच जारी वार-पलटवार के इतर सवाल यही हैं कि वाकई कांग्रेस काल में निगम अशुद्ध हो गए थे। सवाल ये भी कि क्या बीजेपी हिंदुत्व के प्रतीकों वाली पॉलिटिक्स के जरिए अपनी आमद की सूचना दे रही है? और कांग्रेस के साथ अछूत की तरह बर्ताव कर रही है?