नई दिल्ली : Winter Session Of Parliament : 25 नवंबर से शुरु संसद के शीतकालीन सत्र के तीसरे हफ्ते की शुरुआत हुई, लेकिन सोमवार को भी संसद में कोई काम नहीं हो पाया। कांग्रेस ने जहां अडाणी को लेकर मुखौटों के इंटरव्यू वाला विरोध प्रदर्शन किया, तो बीजेपी ने सोनिया गांधी, राहुल और कांग्रेस के जॉर्ज सोरोस से संबंधों पर जमकर जुबानी तीर चलाए और संसद में चर्चा कराने को लेकर आक्रामक रुख अपनाया।
संसद के दोनों सदनों में दो हफ्तों से जारी घमासान सोमवार को भी देखने मिला। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने संसद परिसर में मोदी-अडाणी के मुखौटे पहनकर आए कांग्रेस सांसदों का इंटरव्यू लिया। करीब 1 मिनट 20 सेकंड के इस वीडियो में राहुल पीएम मोदी-अडाणी के रिश्ते और सदन ना चलने देने को लेकर कई सवाल किए।
यह भी पढ़ें : #SarkarOnIBC24 : ‘एक देश एक चुनाव’..बड़ा दांव, बिल पेश कर JPC को भेजेगी सरकार
Winter Session Of Parliament : राहुल अडाणी और मोदी के रिश्ते को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा, तो दूसरी तरफ बीजेपी नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस के जॉर्ज सोरोस से संबंधों पर संसद के अंदर और बाहर जमकर बरसे।
सोनिया और राहुल गांधी के जॉर्ज सोरोस से संबंधों को लेकर बीजेपी ने आरोपों के बाण चलाए तो कांग्रेस ने पलटवार किया कि मोदी सरकार अडाणी के भ्रष्टाचार में बराबर की भागीदार है।
अडाणी के मुद्दे पर विपक्ष के लगातार निशाने पर रही बीजेपी जॉर्ज सोरोस के मुद्दे पर जिस ढंग से कांग्रेस पर हमलावर हुई है। उसे कुछ सियासी जानकर कांग्रेस के अडाणी मुद्दे की काट के रुप में बीजेपी की नई रणनीति मान रहे हैं। जिससे एक बार फिर से सियासी पारा हाई है, लेकिन बड़ा सवाल यही है कि सदन में हंगामे की सियासत के बीच जनता के मुद्दों का क्या? क्या सिर्फ आरोप-प्रत्यारोप के लिए जनता ने माननीयों को चुना है?