#SarkaronIBC24: बीजेपी ने पोस्टर जारी कर कसा तंज, घोषणा पत्र के लिए जनता के बीच जाने से डर रही कांग्रेस

nagriya nikay chunav chhattisgarh: बीजेपी के इस हमले पर कांग्रेस और बीजेपी में जुबानी जंग छिड़ गई.. कांग्रेस ने पलटवार किया कि जनता से सुझाव लेने का आइडिया तो कांग्रेस का था. जिसे बीजेपी ने कॉपी पेस्ट किया..

#SarkaronIBC24: बीजेपी ने पोस्टर जारी कर कसा तंज, घोषणा पत्र के लिए जनता के बीच जाने से डर रही कांग्रेस
Modified Date: January 23, 2025 / 11:51 pm IST
Published Date: January 23, 2025 11:51 pm IST

रायपुर: #SarkaronIBC24 छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में प्रत्याशियों के नामों पर मंथन के साथ-साथ चुनाव घोषणा पत्र पर भी काम शुरू हो गया है…बीजेपी ने लोगों से सुझाव लेकर घोषणा पत्र तैयार करने की पहल की है… वहीं कांग्रेस पर जनता के बीच जाने से बचने का आरोप लगाया है… बीजेपी नेता तंज कस रहे हैं कि कांग्रेस नेता जनता का सामना करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे… कांग्रेस भी इस पर खामोश नहीं है..

छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी का घोषणा पत्र अभी सामने नहीं आया है.. लेकिन इसे कैसे तैयार किया जा रहा है इस पर आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया है.. बीजेपी ने वॉट्स एप और ई-मेल के जरिए आम लोगों से सुझाव लेने की पहल कर दी है और कांग्रेस पर इसे लेकर निशाना साधा है…बीजेपी ने एक पोस्टर जारी कर तंज कसा कि कांग्रेस घोषणा पत्र के लिए जनता के बीच जाने से डर रही है..जबकि भाजपा जनता से सुझाव मांग रही है…

read more:  एअर इंडिया दो मार्च से तेल अवीव और दिल्ली के बीच उड़ानें फिर से शुरू करेगा

 ⁠

संजय श्रीवास्तव, प्रदेश महामंत्री, बीजेपी ने कहा ‘जनता के प्रति कांग्रेस की क्या सोच है इस बात का उदाहरण है कि कांग्रेस अपना घोषणा पत्र जनता से पूछकर भी जारी करने की हिम्मत नही बची है। कांग्रेस जनता के बीच जाने में डर क्यों रही है’

बीजेपी के इस हमले पर कांग्रेस और बीजेपी में जुबानी जंग छिड़ गई.. कांग्रेस ने पलटवार किया कि जनता से सुझाव लेने का आइडिया तो कांग्रेस का था. जिसे बीजेपी ने कॉपी पेस्ट किया..

विकास उपाध्याय, कांग्रेस नेता ने कहा ‘भाजपा हमारी नकल मार रही है। जन प्रतिनिधि और कार्यकर्ता जनता से डायरेक्ट जुड़े होते हैं उन्हें जनता की हर समस्या और डिमांड की जानकारी होती है’

read more: सही वक्त पर इलाज मिलने से 80 प्रतिशत दृष्टिहीन लोगों को नहीं गंवानी पड़ती आंखों की रोशनी : सत्यार्थी

विधानसभा और लोकसभा की तुलना में पंचायत और निकाय चुनाव स्थानीय मुद्दों पर लड़े जाते हैं.. जिसके लिए सभी दल ऐसा घोषणा पत्र तैयार करना चाहते हैं.. जिससे लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच सके.. खैर मेनिफेस्टो के ऐलान से पहले ही एक दूसरे की घेराबंदी शुरू हो गई है.अब सवाल है..किसकी कोशिश रंग लाती है..

राजेश मिश्रा.. आईबीसी24, रायपुर

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com