#SarkaronIBC24: वक्फ बिल पास..विरोध का आगाज, सड़कों पर उतरा मुस्लिम समाज, कड़ी सुरक्षा..SC में अगली परीक्षा

वहीं वक्फ बिल के समर्थन से JDU में बवाल मचा है। JDU के 6 मुस्लिम नेताओं ने इस्तीफा दिया है। सेक्यूलर छवि को नुकसान का आरोप लगाया है।

#SarkaronIBC24: वक्फ बिल पास..विरोध का आगाज, सड़कों पर उतरा मुस्लिम समाज, कड़ी सुरक्षा..SC में अगली परीक्षा

#SarkaronIBC24

Modified Date: April 4, 2025 / 11:53 pm IST
Published Date: April 4, 2025 11:53 pm IST
HIGHLIGHTS
  • वक्फ संशोधन बिल राज्यसभा में भी पास
  • JDU के 6 मुस्लिम नेताओं ने इस्तीफा दिया
  • लखनऊ में दरगाहों और मस्जिदों की ड्रोन से निगरानी

नईदिल्ली: #SarkaronIBC24: वक्फ संशोधन बिल राज्यसभा में भी पास हो गया है। बिल के समर्थन में 128, विरोध में 95 वोट पड़े हैं। राष्ट्रपति की मुहर लगते ही यह कानून बन जाएगा। वहीं वक्फ बिल के समर्थन से JDU में बवाल मचा है। JDU के 6 मुस्लिम नेताओं ने इस्तीफा दिया है। सेक्यूलर छवि को नुकसान का आरोप लगाया है।

वक्फ संशोधन बिल और जुमे की नमाज के चलते शुक्रवार को देशभर में हाई अलर्ट रहा.. दिल्ली समेत यूपी के संभल, कानपुर, लखनऊ प्रयागराज के साथ सभी 75 शहरों में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया और मस्जिदों के आस-पास सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी की…लखनऊ में दरगाहों और मस्जिदों की ड्रोन से निगरानी की गई… शुक्रवार को जुमे की नमाज थी तो रविवार को रामनवमी का त्योहार है जिसके चलते यूपी पुलिस विशेष सतर्कता बरत रही है…

READ MORE:GUNAH : ‘बेरहम बहू’ ने बरपाया कहर..सास की बेरहमी से की पिटाई। घर वालों को बुलाकर पति को पिटवाया। Gwalior News

 ⁠

जुमे की नमाज से पहले गुरुवार देर रात राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल पर घंटों चली बहस के बाद वोटिंग हुई.. राज्यसभा के 223 वोटों में से बिल के पक्ष में 128 और विपक्ष में 95 वोट पड़े… संसद से मंजूरी मिलने के बाद राष्ट्रपति के अनुमोदन से ये बिल कानून बन जाएगा… बीजेपी ने जहां बिल को क्रांतिकारी बताया तो विपक्ष ने इसे गैर जरूरी और इसके खिलाफ कोर्ट जाने की बात कही है…

वक्फ बिल के पास होने पर पीएम मोदी ने भी X पोस्ट में लिखा वक्फ संपत्तियों में सालों से गड़बड़ी हो रही थी, जिससे खासतौर पर मुस्लिम महिलाओं और गरीबों को नुकसान हुआ। यह नया कानून इस समस्या को दूर करेगा।

बीजेपी जहां बिल पास होने से उत्साहित है तो उसकी गठबंधन सहयोगी JDU में घमासान मच गया है… वक्फ बिल के समर्थन से नाराज 6 मुस्लिम नेताओं ने बगावत कर दी और इस्तीफा दे दिया.. JDU नेता मोहम्मद कासिम अंसारी ने अपने इस्तीफे में लिखा। वक्फ बिल पर समर्थन देकर JDU ने अपनी सेक्युलर छवि वाला भरोसा तोड़ा है। लाखों मुसलमानों का यकीन टूटा है। लोकसभा में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के दिए भाषण से भी लोग आहत हुए हैं।’ मैं कई साल तक इस पार्टी में रहा। लेकिन अब इस्तीफा दे रहा हूं।’

READ MORE: Kanha National Park Tiger Video: चिलचिलाती गर्मी से बेहाल हुआ बाघ, करने लगा ऐसी हरकत, कैमरे में कैद हुआ मनमोहक नजारा

पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने JDU में जारी इस्तीफों के दौर पर सीएम नीतीश पर निशाना साधा है पप्पू यादव, निर्दलीय सांसद ने कहा कि ‘नीतीश कुमार सेक्युलर थे, हैं और रहेंगे.. लेकिन पार्टी के नेता नहीं है। वो आरक्षण विरोधी हैं। उनका पार्टी पर कोई कंट्रोल नहीं है।’

वक्फ बिल जब से लाया गया था तभी से इस पर कई सवाल उठाए जा रहे थे.. बिल पर बनी JPC की बैठक में भी सत्ता पक्ष और विपक्ष के मतभेद दूर नहीं हो सके.. अब जब ये बिल संसद से पास हो चुका है और विपक्ष सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कह रहा है… तो ये देखना होगा की देश की सबसे बड़ी अदालत में ये बिल कानून की कसौटी पर कितना खरा उतरता है…

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com