Delhi CM Swearing-In Date/ Image Credit: IBC24
रायपुर: Delhi New CM 2025: दिल्ली के दंगल में मंगल तो बीजेपी का हुआ लेकिन दिल्ली का बॉस कौन है ये अब भी तय नहीं हो पाया है। हालत एक अनार सौ बीमार जैसी है।दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत के बाद अब सबकी नजर इस बात पर है कि दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा। बीजेपी ने दिल्ली का चुनाव पीएम मोदी के चेहरे पर लड़ा था। बीजेपी की ये रणनीति काम कर गई। नतीजों के बाद ऐसे कई चेहरे उभरकर सामने आए हैं। जिन्हें दिल्ली में बीजेपी का भविष्य और CM पद का चेहरा माना जा रहा है।
दिल्ली का दिल बीजेपी ने जीत लिया है। इस जीत का जश्न बीजेपी कार्यकर्ता पूरे देश में मना रहे हैं, लेकिन इस जश्न के साथ-साथ हाईकमान के सामने सीएम फेस को लेकर टेंशन भी है। दरअसल बीजेपी को तलाश है ऐसे चेहरे की, जो दिल्ली के लोगों के दिलों पर भी राज करे। पार्टी को मजबूती दे और केंद्र के साथ बेहतर तालमेल के साथ सरकार चला सके। दिल्ली के नए सीएम की रेस में यू तो कई नाम चर्चा में हैं, लेकिन 4 नाम ऐसे हैं जो सबसे ज्यादा सुर्खियों में हैं। ये नाम हैं प्रवेश वर्मा, वीरेंद्र सचदेवा, मनोज तिवारी और विजेंद्र गुप्ता।
Delhi New CM 2025: इस रेस में प्रवेश वर्मा का नाम सबसे आगे चल रहा हैं। प्रवेश ने आप के सबसे बड़े चेहरे अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली सीट में हराया, वो दिल्ली के पूर्व सीएम साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं और जाट समुदाय से आते हैं। प्रवेश अगर सीएम बने तो बीजेपी यूपी, हरियाणा और राजस्थान तीनों राज्यों के जाटों को साध सकती है।
.
लिस्ट में दूसरा नाम वीरेंद्र सचदेवा का है। दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष के नेतृत्व में ही पार्टी ने सत्ता में वापसी की। संगठन को नई ऊर्जा देने के साथ जीत के रणनीतिकार होने के नाते उनका दावा भी मजबूत माना जा रहा है। वहीं वीरेंद्र पंजाबी हैं और दिल्ली में पंजाबियों का बोलबाला है।
दिल्ली में सीएम की रेस में मनोज तिवारी भी हैं। भोजपुरी फिल्मों का स्टार होने के नाते वो पूर्वांचली समाज में खासी पकड़ रखते हैं। बीजेपी मनोज तिवारी को दिल्ली की कमान सौंप कर पूर्वांचल के लोगों के दिल में अपनी अलग जगह बना सकती है। उनके पक्ष में दिलचल्प बात ये है कि लोकसभा चुनाव के समय बीजेपी ने मनोज तिवारी को छोड़ सबके टिकट काट दिए थे।
Delhi New CM 2025: विजेंद्र गुप्ता भी दिल्ली सीएम पद की रेस में बताए जा रहे हैं। विजेंद्र गुप्ता दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। रोहिणी से उन्होंने जीत की हैट्रिक लगाई है। विजेंद्र विधानसभा में बीजेपी का पक्ष मुखर होकर रखने के लिए भी जाने जाते हैं।
दिल्ली के अगले सीएम के सवाल पर पार्टी नेता फिलहाल खुलकर कुछ नहीं बोल रहे। फैसला पीएम नेतृत्व पर छोड़ रहे हैं।
बीजेपी की एक बड़ी खूबी है कि पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के अलावा किसी और को पता ही नहीं होता कि किसी भी राज्य का मुख्यमंत्री किसे बनाया जाएगा। मोदी-शाह की जोड़ी अक्सर चर्चा में चल रहे नामों को दरकिनार कर एकदम नए चेहरे के सिर ताज पहनाकर अक्सर चौका चुकी है। यूपी में योगी आदित्यनाथ, एमपी में मोहन यादव, छत्तीसगढ़ में सीएम विष्णुदेव साय और राजस्थान में भजनलाल के कमान सौपकर मोदी-शाह ऐसा प्रयोग कर चुके हैं, तो कोई आश्चर्य नहीं कि दिल्ली का अगला सीएम ऐसा चेहरा हो जिसकी अभी कहीं चर्चा ही नहीं हो रही है।