Kumbhkar Terracotta Yojana: सीएम साय ने इस योजना के तहत कुंभकारों को वितरित किए इलेक्ट्रॉनिक चाक, आय बढ़ाने में मिलेगी मदद
Kumbhkar Terracotta Yojana: सीएम साय ने इस योजना के तहत कुंभकारों को वितरित किए इलेक्ट्रॉनिक चाक, आय बढ़ाने में मिलेगी मदद
Kumbhkar Terracotta Yojana
Kumbhkar Terracotta Yojana: रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज जशपुर जिले के ग्राम बगिया में 100 कुंभकार शिल्पकारों को निःशुल्क इलेक्ट्रॉनिक चाक वितरित कर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी। इस मौके पर शिल्पकारों ने मुख्यमंत्री को कलाकृति भी भेंट की।
Read More: CG News: अपने बचपन के स्कूली शिक्षक से मिलकर भाव विभोर हुए सीएम साय, पैर छूकर लिया आशीर्वाद, फिर गुरुजी ने बताया ये किस्सा
अखिल भारतीय प्रजापति कुम्भकार महासंघ के प्रांत संरक्षक शम्भू नाथ चक्रवर्ती ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इलेक्ट्रॉनिक चाक से कुंभकारों की कला में अधिक निखार आएगा और उनकी आय बढ़ाने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि जशपुर जिले में 195 ग्रामों में 2236 कुम्भकार परिवारों के 100 शिल्पकारों है। इन सभी को निःशुल्क इलेक्ट्रॉनिक चॉक वितरित किया गया है।
Read More: CG Free Bus Pass: दूर हुई दिव्यांगजनों की दिक्कतें, सीएम साय के हाथों मिला निःशुल्क बस पास
Kumbhkar Terracotta Yojana: उल्लेखनीय है कि माटी कला बोर्ड की ओर से कुम्भकार टेराकोटा योजना के तहत इलेक्ट्रॉनिक चाक कुम्भ शिल्पकारों को 22 हज़ार 2 सौ लागत के इलेक्ट्रॉनिक चाक कुंभकारों को निःशुल्क प्रदान किये जाते हैं।

Facebook



