DA and DRA Hike Announcement on 15th August : लीजिये.. ख़त्म हुआ सरकारी कर्मचारियों का इंतज़ार.. 3 फ़ीसदी तक बढ़ेगा महंगाई भत्ता? कल 15 अगस्त पर ऐलान मुमकिन!..

DA and DRA Hike Announcement on 15th August Govt Latest Order लीजिये.. ख़त्म हुआ सरकारी कर्मचारियों का इंतज़ार..

DA and DRA Hike Announcement on 15th August : लीजिये.. ख़त्म हुआ सरकारी कर्मचारियों का इंतज़ार.. 3 फ़ीसदी तक बढ़ेगा महंगाई भत्ता? कल 15 अगस्त पर ऐलान मुमकिन!..

Latest Update on DA Hike

Modified Date: August 14, 2024 / 03:51 pm IST
Published Date: August 14, 2024 3:51 pm IST

DA and DRA Hike Announcement on 15th August Govt Latest Order : नई दिल्ली। केंद्रीय कर्मचारियों का इंतजार खत्म हो गया है। जुलाई 2024 से लागू होने वाले महंगाई भत्ता (DA Hike) कन्फर्म हो गया है। AICPI इंडेक्स के जून 2024 के आंकड़े जारी कर दिए गए हैं। इसकी औपचारिक घोषणा कल यानी स्वतंत्रतादिवस के मौके पर किया जा सकता है। हालांकि यह अब तक कयास ही है।

New Law In Saudi Arabia: यहां काम करने वाले भारतीय नागरिकों के लिए खुशखबरी, सरकार लाने जा रही है ये कानून, मिलेगी ये सुविधा

7th Pay Commission Latest Updates

बता दें कि इस बार इसमें काफी तगड़ा उछाल देखने को मिला है। 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत सैलरी लेने वाले केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को इसका सीधा फायदा मिलेगा। जनवरी 2024 से महंगाई भत्ता (Dearness allowance) 50 फीसदी मिल रहा है। लेकिन, इसे शून्य नहीं किया गया। जुलाई से आगे भी महंगाई भत्ते को वैसे ही काउंट किया गया है। AICPI इंडेक्स में 1।5 अंक की बड़ी तेजी आई है। इससे महंगाई भत्ते के स्कोर में भी उछाल देखने को मिला है।

 ⁠

DA and DRA Hike Announcement on 15th August Govt Latest Order : जनवरी से जून 2024 के बीच आए AICPI-IW इंडेक्स के नंबर्स से तय हो गया है कि जुलाई 2024 से कर्मचारियों को कितना महंगाई भत्ता मिलेगा। फाइनल नंबर्स जारी हो चुका हैं। जून AICPI इंडेक्स में 1.5 अंक का उछाल देखने को मिला है। मई में ये 139.9 अंक पर था, जो अब बढ़कर 141.4 पहुंच गया है। हालांकि, महंगाई भत्ता का स्कोर 53.36 हो गया है। इसका मतलब ये है कि इस बार महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का इजाफा होगा। जनवरी में इंडेक्स का नंबर 138.9 अंक पर था, जिससे महंगाई भत्ता बढ़कर 50.84 फीसदी हो गया था।

The Biggest Rakhi : इंदौर में बनाई जा रही है सबसे बड़ी राखी, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में होगा नाम दर्ज, जानें कितनी है साइज

शून्य नहीं होगा महंगाई भत्ता

DA and DRA Hike Announcement on 15th August Govt Latest Order : कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (dearness allowance) शून्य यानि जीरो (0) नहीं होगा। महंगाई भत्ते की कैलकुलेशन (DA Hike calculation) चलती रहेगी। इसे लेकर कोई तय नियम नहीं है। पिछली बार ऐसा तब किया गया था, जब बेस ईयर में बदलाव किया गया था। अब बेस ईयर बदलने की फिलहाल कोई जरूरत भी नहीं है और ऐसी कोई सिफारिश भी नहीं है। इसलिए केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आगे की कैलकुलेशन 50 फीसदी के आगे ही होगी 141.4 पहुंच गया है। हालांकि, महंगाई भत्ता का स्कोर 53.36 हो गया है। इसका मतलब ये है कि इस बार महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का इजाफा होगा। जनवरी में इंडेक्स का नंबर 138.9 अंक पर था, जिससे महंगाई भत्ता बढ़कर 50.84 फीसदी हो गया था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown