DA and DRA Hike Announcement on 15th August : लीजिये.. ख़त्म हुआ सरकारी कर्मचारियों का इंतज़ार.. 3 फ़ीसदी तक बढ़ेगा महंगाई भत्ता? कल 15 अगस्त पर ऐलान मुमकिन!..
DA and DRA Hike Announcement on 15th August Govt Latest Order लीजिये.. ख़त्म हुआ सरकारी कर्मचारियों का इंतज़ार..
Latest Update on DA Hike
DA and DRA Hike Announcement on 15th August Govt Latest Order : नई दिल्ली। केंद्रीय कर्मचारियों का इंतजार खत्म हो गया है। जुलाई 2024 से लागू होने वाले महंगाई भत्ता (DA Hike) कन्फर्म हो गया है। AICPI इंडेक्स के जून 2024 के आंकड़े जारी कर दिए गए हैं। इसकी औपचारिक घोषणा कल यानी स्वतंत्रतादिवस के मौके पर किया जा सकता है। हालांकि यह अब तक कयास ही है।
7th Pay Commission Latest Updates
बता दें कि इस बार इसमें काफी तगड़ा उछाल देखने को मिला है। 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत सैलरी लेने वाले केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को इसका सीधा फायदा मिलेगा। जनवरी 2024 से महंगाई भत्ता (Dearness allowance) 50 फीसदी मिल रहा है। लेकिन, इसे शून्य नहीं किया गया। जुलाई से आगे भी महंगाई भत्ते को वैसे ही काउंट किया गया है। AICPI इंडेक्स में 1।5 अंक की बड़ी तेजी आई है। इससे महंगाई भत्ते के स्कोर में भी उछाल देखने को मिला है।
DA and DRA Hike Announcement on 15th August Govt Latest Order : जनवरी से जून 2024 के बीच आए AICPI-IW इंडेक्स के नंबर्स से तय हो गया है कि जुलाई 2024 से कर्मचारियों को कितना महंगाई भत्ता मिलेगा। फाइनल नंबर्स जारी हो चुका हैं। जून AICPI इंडेक्स में 1.5 अंक का उछाल देखने को मिला है। मई में ये 139.9 अंक पर था, जो अब बढ़कर 141.4 पहुंच गया है। हालांकि, महंगाई भत्ता का स्कोर 53.36 हो गया है। इसका मतलब ये है कि इस बार महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का इजाफा होगा। जनवरी में इंडेक्स का नंबर 138.9 अंक पर था, जिससे महंगाई भत्ता बढ़कर 50.84 फीसदी हो गया था।
शून्य नहीं होगा महंगाई भत्ता
DA and DRA Hike Announcement on 15th August Govt Latest Order : कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (dearness allowance) शून्य यानि जीरो (0) नहीं होगा। महंगाई भत्ते की कैलकुलेशन (DA Hike calculation) चलती रहेगी। इसे लेकर कोई तय नियम नहीं है। पिछली बार ऐसा तब किया गया था, जब बेस ईयर में बदलाव किया गया था। अब बेस ईयर बदलने की फिलहाल कोई जरूरत भी नहीं है और ऐसी कोई सिफारिश भी नहीं है। इसलिए केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आगे की कैलकुलेशन 50 फीसदी के आगे ही होगी 141.4 पहुंच गया है। हालांकि, महंगाई भत्ता का स्कोर 53.36 हो गया है। इसका मतलब ये है कि इस बार महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का इजाफा होगा। जनवरी में इंडेक्स का नंबर 138.9 अंक पर था, जिससे महंगाई भत्ता बढ़कर 50.84 फीसदी हो गया था।

Facebook



