LPG Gas Price Latest News Today: सस्ता हो जाएगा गैस सिलेंडर? Image Source: File
free LPG connections: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया है कि सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को एलपीजी कनेक्शन देने के लिए अनुदान जारी करने की मंजूरी दी। उन्होंने बताया, आज कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया कि 75 लाख LPG के मुफ्त कनेक्शन और दिए जाएंगे। अगले 3 वर्षों में ये LPG कनेक्शन उज्ज्वला योजना के अंतर्गत महिलाओं को मिलेंगे।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया, ई-कोर्ट मिशन मोड प्रोजेक्ट के फेज-3 को आज मंजूरी मिली है, इसे लगभग 7,210 करोड़ रुपए की लागत से पूरा किया जाएगा।
वहीं संसद का विशेष सत्र 18 सितंबर से शुरू हो रहा है, इस सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। यह जानकारी संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने दी है, उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया कि शाम साढ़े चार बजे सर्वदलीय बैठक आयोजित की गयी है।