छत्तीसगढ़: बच्चों की सेहत सुधारने की कवायद, स्कूलों में खाने के लिए दी जाएंगी ये खास चीजें

CG School News: शिक्षा विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोया चिक्की के लिए केंद्र से मिली राशि को अलग-अलग चीजों के लिए खर्च करने को योजना बनाएंगे।

छत्तीसगढ़: बच्चों की सेहत सुधारने की कवायद, स्कूलों में खाने के लिए दी जाएंगी ये खास चीजें

Holiday declared in schools till January 7 in pendra

Modified Date: December 18, 2022 / 10:24 pm IST
Published Date: December 18, 2022 10:24 pm IST

CG School News: छत्तीसगढ़ के स्कूलों में बच्चों की सेहत सुधारने के लिए सरकार ने बड़ी पहल की है, अब स्कूली विद्यार्थियों के पौष्टिक आहार के लिए सोया चिक्की खिलाने की योजना में बदलाव करने की तैयारी है। स्कूल शिक्षा सचिव ने लोक शिक्षण संचालनालय को पत्र लिखकर सोया चिक्की के अलावा अंडा, दूध और मोटा अनाज को भी शामिल करने के निर्देश दिए हैं। शिक्षा विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोया चिक्की के लिए केंद्र से मिली राशि को अलग-अलग चीजों के लिए खर्च करने को योजना बनाएंगे।

जानकारी के अनुसार 20 प्रतिशत राशि अंडा और दूध के लिए खर्च की जाएगी। 40 प्रतिशत राशि सोया चिक्की और 40 प्रतिशत राशि मोटा अनाज जैसे रागी, मक्का, ज्वार ,बाजरा पर खर्च होगी। कहा जा रहा है कि अधिकारियों ने सोया चिक्की खिलाने की योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया था।

read more: रैगिंग के दौरान सीनियर्स ने कराया ऐसा काम! वीडियो वायरल होने के बाद 12 स्टूडेंटस को कॉलेज से निकाला, 5 अरेस्ट

 ⁠

बता दें कि वर्ष 2019 में राज्य के स्कूलों में मध्या- भोजन में अंडा परोसने के निर्णय का विरोध हो चुका है। इसके लिए स्थानीय अंडा बेचने वालों को रोजगार देने की भी बात हुई थी। मगर कुछ संगठनों ने अंडा का विरोध किया। बाद में स्कूल शिक्षा विभाग ने कलेक्टरों से कहा है कि यदि स्कूलों में अंडा मुहैया कराने को लेकर सहमति नहीं बनें, तो मांसाहारी विद्यार्थियों के घरों में अंडा पहुंचाने की कोशिश की जाए।

अंडा, दूध या समतुल्य पोषक मूल्य का खाद्य पदार्थ दिए जाने का उल्लेख

CG School News: अधिकारियों का कहना था कि प्रोटीन और कैलोरी की पूर्ति के लिए छात्रों को मध्यान भोजन में सप्ताह में कम से कम दो दिन अंडा, दूध या समतुल्य पोषक मूल्य का खाद्य पदार्थ दिए जाने का उल्लेख और सुझाव है। मगर फिर यह मामला विवाद में फंस गया। अंडा की तरह ही पिछली बार दूध पिलाने की योजना में भी भारी अनियमितता सामने आई थी। राज्य सरकार ने वर्ष 2019 में ही मुख्यमंत्री सोया दूध अमृत योजना भी लांच किया था।

read more: College Romance Season 3 Web Series Download: कॉलेज रोमांस सीजन 3 के सारे एपिसोड लीक ! 1080P में leak होने की खबर

प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण (मध्यान् भोजन) योजना

प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण (मध्यान् भोजन) योजना के तहत केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने पहले चरण में प्रदेश के सात जिलों दुर्ग, गरियाबंद, कोरिया, सूरजपुर, रायगढ़, बलौदाबाजार और बलरामपुर के विद्यार्थियों को प्रोटीनयुक्त सोया चिक्की (सोया से बनी गुड़ पापड़ी) देने की योजना को स्वीकृति दी है। इसके तहत सप्ताह में दो बार सोया चिक्की खिलाना है। पहली से आठवीं तक के आठ लाख विद्यार्थियों के लिए 29 करोड़ देने का प्रावधान किया है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com