Free Electricity Yojana

Free Electricity Yojana : चुनाव से पहले किसानों को झटका! अब नहीं मिलेगी फ्री बिजली, सरकार ने जारी किए नए नियम

Free Electricity Yojana : अब सरकार के एक नए नियम से मुफ्त बिजली योजना के लाभार्थियों को परेशानी हो सकती है।

Edited By :   Modified Date:  March 29, 2024 / 06:29 PM IST, Published Date : March 29, 2024/6:29 pm IST

Free Electricity Yojana : केंद्र व राज्य सरकारों की ओर से किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कई योजनाओं पर काफी बजट खर्च किया जा रहा है। साल 2024 में मुफ्त बिजली योजना किसानों के बीच काफी लोकप्रिय हो रही है। देश के उत्तरप्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडू, कर्नाटक और तेलंगाना आदि राज्यों में किसानों और आम उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली योजना का लाभ मिल रहा है।

 

Free Electricity Yojana : इन राज्यों में किसानों को स्थानीय नियम के अनुसार फ्री बिजली प्रदान की जा रही है। लेकिन अब सरकार के एक नए नियम से मुफ्त बिजली योजना के लाभार्थियों को परेशानी हो सकती है। इस नए नियम के अनुसार कुछ लोगों को मुफ्त बिजली योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

मुफ्त बिजली योजना के तहत अब नई गाइड लाइन जारी

मुफ्त बिजली योजना के तहत अब नई गाइड लाइन जारी की गई है। इस गाइडलाइन के अनुसार इस योजना का लाभ उन किसानों को मिलेगा जिन्होंने अपना पिछला बिजली बिल जमा करा दिया है। जिन किसानों पर पिछला बिजली बिल बकाया है उन किसानों को मुफ्त बिजली योजना का लाभ नहीं मिलेगा। योजना का लाभ उठाने के लिए किसान को 31 मार्च 2023 से पहले का बिजली बिल जमा कराना होगा। अगर आपने अपने बिजली का बिल जमा करा दिया है आपको 1 अप्रैल 2023 से मुफ्त बिजली योजना का लाभ मिलेगा।

यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश के किसानों के लिए कृषक मुफ्त बिजली योजना शुरू की है। इस योजना के अनुसार किसानों को 1 अप्रैल 2023 से निजी नलकूपों के लिए मुफ्त बिजली दी जाएगी। योजना का लाभ 14.32 लाख किसानों को दिया जाएगा।

राज्य सरकार ने बिजली खपत के लिए लिमिट भी तय की है। सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली योजना के तहत बुंदेलखंड के किसानों को 1300 यूनिट प्रतिमाह और राज्य के अन्य हिस्सों के किसानों के लिए 1045 यूनिट प्रतिमाह फ्री बिजली मिलेगी। हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट की बैठक में किसानों को फ्री बिजली योजना देने का आदेश दिया था।

यूपी पावर कार्पोरेशन ने जारी की गाइडलाइन

आदेश की पालना में यूपी पावर कार्पोरेशन ने गाडलाइन जारी कर दी है। इसमें एक शर्त रखी गई है कि मुफ्त बिजली योजना का लाभ उन किसानों को मिलेगा जिन्होंने 31 मार्च 2023 तक बकाया बिलों का भुगतान कर दिया है। किसानों तक योजना का लाभ पहुंचाने के लिए ऊर्जा विभाग ने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक किसान 30 जून 2024 तक अपना पंजीकरण करा सकते हैं। यदि किसान 30 जून तक अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराते हैं और बकाया बिल का भुगतान भी नहीं करते हैं तो उन्हें मुफ्त बिजली योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers