राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार ने शुरू की ये नई योजना, होगा इतने रुपए का फायदा, जानें डिटेल्स
Government will give gifts to ration card holders in Pongal सरकार की तरफ से राशन कार्ड धारकों के लिए कई प्रकार की सुविधाएं शुरू की गई है।
110 new ration shops will open in Chhattisgarh Raipur
gifts to ration card holders in Pongal: नई दिल्ली। अगर आप राशन कार्ड धारक हैं तो आपके लिए यह खबर बड़े काम की है। केंद्र सरकार की तरफ से राशन कार्ड धारकों के लिए कई प्रकार की सुविधाएं शुरू की गई है। इसके अलावा कई राज्य सरकारें भी राशन कार्ड धारकों के लिए समय-समय पर योजनाएं चलाती रहती है।
Read more: शिक्षाकर्मी विधवाओं के आंदोलन पर सख्ती, जिला प्रशासन ने आंदोलन समाप्त करने का बनाया दबाव
इसी क्रम में तमिलनाडु सरकार ने पिछले दोनों पोंगल गिफ्ट देने का ऐलान किया है। इसके तहत सीएमएम के स्टालिन ने पोंगल पर्व के मौके पर राशन कार्ड धारकों के लिए 1000-1000 रुपए देने का फैसला किया है।
इस नई योजना में होगा लोगों का फायदा
अब सरकार की तरफ से जरूरतमंदों लोगो को इसका काफी फायदा दिया जाना शुरू हो गया है। सरकार की तरफ से इस योजना को 9 जनवरी से लांच किया गया था। इस दौरान पात्र परिवारों को 1017 रुपए के पोंगल गिफ्ट हैंपर का वितरण किया गया है। सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार गिफ्ट हैंपर में 1000 हजार रुपए के अलावा 35.20 की 1 किलो चीनी और 33 का पनीर है।
सरकार की तरफ से किए गए टोकन वितरण
gifts to ration card holders in Pongal: राज्य सरकार की इस योजना के तहत प्रदेश के सभी 2 करोड़ राशन कार्ड होल्डर्स को पोंगल गिफ्ट हैंपर दिया जाएगा। करीब एक हफ्ते पहले योजना को मुख्यमंत्री नई योजना को शुरू किया और सरकार की तरफ से टोकन वितरण किए गए। सरकार के इस फैसले से सरकारी खजाने पर करीब 2356.67 करोड़ रुपए का बोझ आएगा। यह त्यौहार राज्य भर में 15 जनवरी तक मनाया जाएगा।

Facebook



