Karmayogi Awas Yojana: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, सरकार उपलब्ध कराएगी घर, महज इतने रुपए देकर बना सकते हैं अपना
Karmayogi Awas Yojana Booking दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) दिसंबर में ‘कर्मयोगी आवास योजना’ लॉन्च करने जा रहा है। इसके तहत सरकारी कर्मचारियों को फ्लैट खरीदने पर डीडीए की ओर से 25 फीसदी की छूट दी जाएगी।
Karmayogi Awas Yojana Booking. Image Source- IBC24
- DDA दिसंबर में ‘कर्मयोगी आवास योजना’ लॉन्च करेगा।
- नरेला के पॉकेट 9 से तैयार फ्लैट्स की बिक्री की शुरुआत होगी।
- योजना में कुल तीन पॉकेट—9, 6 और 13—शामिल, सभी आय वर्गों के लिए यूनिट उपलब्ध।
नई दिल्ली: Karmayogi Awas Yojana Booking: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) दिसंबर में ‘कर्मयोगी आवास योजना’ लॉन्च करने जा रहा है। इसके तहत सरकारी कर्मचारियों को फ्लैट खरीदने पर डीडीए की ओर से 25 फीसदी की छूट दी जाएगी। दरअसल, डीडीए जल्द ही ‘कर्मयोगी आवास योजना’ शुरू करने जा रही है। इस योजना के तहत नरेला के सेक्टर A1 से A4 में पॉकेट 6, 9 और 13 में कुल 3656 फ्लैट्स बेचे जाएंगे। यह खास योजना सरकारी कर्मचारियों, PSU (सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों) के कर्मचारियों, अस्पतालों, निगमों और केंद्र व राज्य सरकारों से जुड़े अन्य विभागों के लोगों के लिए है।
DDA अधिकारियों ने बताया कि DDA की मीटिंग में सरकारी कर्मचारियों के लिए कर्मयोगी हाउसिंग स्कीम 2025 को मंजूरी दे दी गई। इस स्कीम के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन दिसंबर में DDA की वेबसाइट पर शुरू होगा। फ्लैट्स के लिए रजिस्ट्रेशन पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होगा। इसके बाद, कर्मचारी अपनी कैटेगरी के हिसाब से फ्लैट बुक कर सकेंगे। अगले दस दिनों में इस हाउसिंग स्कीम को लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। अधिकारियों ने बताया कि कई सरकारी कर्मचारियों को सरकारी ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी और अपार्टमेंट में रहने की आदत हो गई है। इस बारे में, नरेला में सरकारी कर्मचारियों के लिए एक ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी में फ्लैट्स वाली एक हाउसिंग स्कीम शुरू की जा रही है। इसमें मौजूदा और रिटायर्ड दोनों तरह के सरकारी कर्मचारी शामिल होंगे।
डीटीसी रूट बढ़ाने की भी तैयारी
Karmayogi Awas Yojana Booking: एक अधिकारी के मुताबिक नरेला में फ्लैट्स की बिक्री बढ़ाने के लिए डीडीए कई कदम उठा रहा है। जैसे डीटीसी बस रूट बढ़ाना, अर्बन एक्सटेंशन रोड–II बनाना, फ्लैट्स को मिलाने की इजाजत देना, और खरीदारों को फर्स्ट-कम-फर्स्ट-सर्व बेसिस पर अलॉटमेंट देना। खरीदारों को कंसेशन (छूट) भी दी जा रही है। पुलिस इंफ्रास्ट्रक्चर, एक हॉस्पिटल, डीटीसी टर्मिनल और एक एजुकेशन हब के लिए भी जमीन आवंटित की गई है।
मेट्रो की भी मिलेगी सुविधा
जब दिल्ली मेट्रो का फेज–IV कॉरिडोर चालू हो जाएगा, तो इन सभी इलाकों में मेट्रो की सुविधा मिलेगी, जिससे यहां रहने की मांग बढ़ने की उम्मीद है। अधिकारी ने आगे कहा, ‘हम सफल और मदर डेयरी जैसी सुविधाओं का भी विकास कर रहे हैं, साथ ही एक वर्ल्ड-क्लास मल्टी-स्पोर्ट्स स्टेडियम भी बना रहे हैं।’ दिसंबर 2024 में एलजी के निर्देशों के बाद इन हाउसिंग सोसाइटीज में 24 घंटे सुरक्षा के लिए पूर्व-सैनिकों की भर्ती की गई है।
इन्हे भी पढ़ें:-
- Ambikapur News: BMO डॉ. योगेंद्र पैकरा अचानक हटाए गए, स्वास्थ्य केंद्र में क्या-क्या हुआ, पता चला तो बड़े अधिकारी तक हुए शर्मिंदा, पढ़ें पूरी खबर…
- School Timing Changed: बढ़ती ठंड के चलते इस जिले के स्कूलों का समय बदला, ICSE और CBSE बोर्ड, सभी स्कूलों को करना होगा पालन, जानिए नया शेड्यूल…
- DGP-IGP Conference Raipur: “अगले डीजीपी-आईजीपी सम्मलेन से पहले ही ख़त्म हो जाएगा देश से नक्सलवाद”.. अमित शाह ने रायपुर में किया बड़ा दावा..

Facebook



