Mahtari vandan yojana first installment released: पीएम मोदी ने कहा, महिलाओं को लखपति बनाने का है लक्ष्य.. बताया, डबल इंजन की सरकार कैसे बदल रहा उनका जीवन

  •  
  • Publish Date - March 10, 2024 / 02:24 PM IST,
    Updated On - March 10, 2024 / 02:24 PM IST

Mahtari vandan yojana first installment releasedMahtari vandan yojana first installment released

रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बटन दबाकर प्रदेश की 70 लाख से ज्यादा विवाहित महिलाओं के बैंक खातों में एक-एक हजार रुपये राशि का अंतरण कर दिया हैं। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश की हितग्राही महिलाओं को सम्बोधित किया।

Mahtari Vandan Amount Transferred: प्रधानमंत्री ने बताया, 7 और 8 मार्च को क्यों नहीं भेज पाएं महतारी वंदन योजना की राशि.. प्रदेश की माताओं-बहनों को किया प्रणाम..

अपने सम्बोधन के शुरुआत में उन्होंने माँ महामाया और माँ दंतेश्वरी को प्रणाम किया। पीएम ने बताया कि वह अत्यधिक व्यस्त थे जबकि 8 मार्च को महिला दिवस और फिर महाशिवरात्रि की वजह से राशि अंतरण का कार्यक्रम नहीं हो पाया। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं का जिक्र किया और साथ ही प्रदेश की माताओं और बहनो को प्रणाम भी किया।

Surya Gochar In Meen Rashi: सूर्य के मीन में गोचर से भर जाएगा खाली खजाना.. होगी पैसों की बारिश, जानें इन पांच जातकों का राशिफल..

इस मौके पर पीएम ने कहा कि केन्द्र और राज्य की डबल इंजन की सरकार लगातार महिलाओं के हित में फैसले लेती रहेगी। पीएम ने बताया कि आवास से लेकर शौचालय का निर्माण और मुद्रा लोन जैसी योजनाओं ने देश, प्रदेश की महिलाओं के जीवन में अभूतपूर्व बदलाव आया हैं।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें