PM Kisan 20th Installment | Image Credit: IBC24 File
PM Kisan 20th Installment: केंद्र सरकार द्वारा किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है। इन्हीं में से एक है पीएम-किसान सम्मान निधि योजना। अभी तक इस योजना की 19 हितग्राहियों को 20वीं किस्त का बेसर्बी से इंतजार है। कहा जा रहा है कि, पीएम किसान की अगली किस्त जुलाई में किसी भी दिन जारी हो सकती है। ऐसे में इस योजना के योग्य किसानों के लिए डाक्यूमेंट्स या कोई भी डिटेल्स अपडेट करने का भरपूर समय है।
SMS के जरिए मिलता है अलर्ट
मालूम हो किसानों को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर पीएम-किसान की किस्तों के क्रेडिट होने का SMS के जरिए ही अलर्ट मिलता है। ओटीपी-बेस्ड आधार वेरिफिकेशन के लिए भी सही मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है। स्टेटस अपडेट, शिकायत हल होने और फिर से वेरिफिकेशन के लिए भी मोबाइल नंबर जरूरी है। इसलिए अगर आपका मोबाइल नंबर खो गया है या अभी एक्टिव नहीं है, तो नए नंबर को अपडेट करना बेहद जरूरी है।
पीएम-किसान पोर्टल पर मोबाइल नंबर ऑनलाइन कैसे अपडेट करें?
ऑफलाइन मोड में अपना मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करें?
अगर आपको ऑनलाइन मेड में मोबाइल नंबर अपडेट करने नहीं आ रहा है तो आप ऑफलाइन मोड से भी अपना मोबाइल नंबर अपडेट करवा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) या अपने लोकल एग्रीकल्चरल ऑफिस में आधार कार्ड, PM-किसान रजिस्ट्रेशन नंबर लेकर जाना होगा।