Modi government is giving scholarship to students

Government Scheme : मोदी सरकार दे रही है छात्रों को स्कॉलरशिप, जल्दी करें आवेदन, यहां देखें लास्ट डेट

पीएम स्कॉलरशिप स्कीम के तहत हर साल देशभर के 5500 पूर्व सैनिकों, विधवाओं के बेटे और बेटियों को छात्रवृति की सुविधा दी जाती है। इस योजना की शुरुआत छात्रों को 1 लाख रुपये तक का अनुदान देने के लिए शुरू किया गया है।

Edited By :   Modified Date:  December 18, 2022 / 05:57 PM IST, Published Date : December 18, 2022/5:57 pm IST

Government Scheme : नई दिल्ली – भारत सरकार और राज्य सरकार समय-समय पर विद्यार्थियों के लिए योजनाएं लागू करती है। जो छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान करती है। अब चाहे वह स्कूल यूनिफॉर्म को लेकर हो या फिर छात्रवृत्ति को लेकर। इसी में जो एक योजना छात्रवृत्ति है जो हर महीने छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान करती है। ऐसी ही योजना में से एक है प्रधानमंत्री छात्रवृति योजना है। इस योजना के तहत लड़कियों को 3,000 रुपये और लड़कों को 2500 रुपये हर महीने छात्रवृति देती है। इस योजना के लिए आवेदन करने की तारीख शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए निर्धारित कर दी गई है। स्कॉलरशिप का लाभ उठाने के लिए उम्मीदवार 30 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more : कर्मचारियों को लिए खुशखबरी! जल्द खाते में आएगी 40 हजार से 80 हजार रुपए तक की राशि, मिलेंगे कई लाभ, देखें पूरी प्रक्रिया 

पीएम स्कॉलरशिप योजना का लाभ

Government Scheme : पीएम स्कॉलरशिप स्कीम के तहत हर साल देशभर के 5500 पूर्व सैनिकों, विधवाओं के बेटे और बेटियों को छात्रवृति की सुविधा दी जाती है। इस योजना की शुरुआत छात्रों को 1 लाख रुपये तक का अनुदान देने के लिए शुरू किया गया है। 10वीं, 12वीं और स्नातक पास उम्मीदवार पीएम स्कॉलरशिप योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना की शुरुआत 2006 में की गई थी। अनुदान प्राप्ति की अवधि कोर्स के आधार पर निर्धारित की जाती है। 1-5 साल तक की अनुमति होती है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए छात्र/छात्राओं का किसी मान्यता प्राप्त स्कूल/यूनिवर्सिटी/कॉलेज से पास 60% अंकों के साथ पास होना अनिवार्य होगा। विदेश में पढ़ाई करने वाले छात्र इस योजना के लिए आवेदन के पात्र नहीं होंगे।

read more : MP SI Transfer : प्रदेश में तबादलों का क्रम जारी, PHQ ने SI के तबादलों का आदेश किया जारी, यहां देखें पूरी सूची 

इन दस्तावेजों की होगी जरूरत

Government Scheme : आवेदन करने के लिए आधार कार्ड, बैंक का पासबुक, निवास प्रमाण पत्र, 10वीं और 12वीं की मार्कशीट, भूतपूर्व सैनिक प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज़ फोटो और ईएसएम प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ेगी। आवेदन करने के लिए सबसे पहले केन्द्रीय सैनिक बोर्ड सेक्रेटेरीएट की ऑफिशियल वेबसाईट ksb.gov.in पर जाएं। फिर रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करें। आवेदन फॉर्म में सभी डीटेल अच्छे से भरें। सबमिट बटन पर क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 
Flowers