Anupama 22nd June 2025 Written Update/Image Credit: Hotstar
Anupama 22nd June 2025 Written Update: स्टार प्लस के सीरीयल अनुपमा में आज आप देखेंगे कि भारती, अनुपमा से अपनी परेशानियों के बारे में बता करेगी। वो बताएगी कि उसका पति मंगेश उसे लगातार परेशान कर रहा है और लोग उसके बारे में बुराई कर रहे। वह समझ नहीं पा रही कि उसे मंगेश के पास वापस जाना चाहिए या नहीं। अनुपमा उसे समझाएगी कि किसी भी महिला को ऐसे रिश्ते में नहीं रहना चाहिए जिसमें वह घुटन महसूस करे। वो कहेगी कि एक महिला सब कुछ बांट सकती है, लेकिन अपने पति का धोखा नहीं सह सकती। अनुपमा अपने अतीत को याद कर भारती को मजबूत बने रहने की सलाह देगी।
Read More: Tripti Dimri Hot Pic: तृप्ति डिमरी ने व्हाइट बिकिनी में बीच साइड पर करवाया बोल्ड फोटोशूट
भारती अब उन महिलाओं पर एक रिपोर्ट बनाएगी जो अपने जीवन में संघर्षों के बाद आगे बढ़ीं। वह अनुपमा को थैंक्यू कहेगी और मंगेश के पास न जाने का फैसला लेगी। फिर भारती, अनुपमा से उसके परिवार के बारे में पूछेगी। अनुपमा अपने बच्चों और बीते समय को याद कर भावुक हो जाएगी और कहेगी की सहीं वक्त आने पर वह सब कुछ बताएगी। दूसरी तरफ, परितोष अपने बिजनेस आइडिया पर काम कर रहा होगा। किंजल को उस पर शक होगा और वह उसे वार्नंग देगी कि इस बार अनुपमा उसकी मदद नहीं करेगी।
प्रेम, अनुपमा से दोबारा बात करेगा और कहेगा कि वह उसे और राही को मिलाना चाहता है, लेकिन अनुपमा साफ कह देगी कि वह अब अपने परिवार में नहीं लौटेगी और राही को ये बात न बताने की हिदायत देगी। तभी राही प्रेम को फोन पर देख लेगी। इधर, वसुंधरा राजा से पूछेगी कि उसने इतना पैसा कहाँ खर्च किया। तभी पता चलेगा कि राजा ने पैसे परितोष को दिए थे, जिससे घर में बहस होने लगेगी। फिर राही परितोष से बात करेगी। अनुपमा, भारती और प्रीत के घर की छत टपकने लगेगी। जसप्रीत, अनुपमा से सवाल करेगी तभी भारती उसे रोकेगी। अनुपमा दोनों से अपने अतीत को छिपाने का फैसला लेगी।
आगे आप देखेंगे कि, परी और परितोष की पैसे लेने की बात को लेकर बहस होगी जिसके बाद किंजल खुलकर परितोष के खिलाफ खड़ी हो जाएगी। मनोहर, पुराने कपड़ों से गरीबों के लिए कपड़े सिलेगा। अनुपमा उसकी तारीफ करेगी। प्रीकैप में आप देखेंगे कि, शो “दिल तू धड़कन मैं दिल” का प्रमोशन किया जाएगा। मनोहर का बेटा प्रॉपटी के लिए लालच दिखाएगा और कहेगा कि जब उसके पिता मरेंगे, तो वो नहीं आएगा। ये सुनकर अनुपमा हैरान हो जाएगी। मनोहर बेहोश हो जाएगी, और अनुपमा उसकी मदद करेगी।