Anupama 28 May 2025 Written Update/Image Credit: Hotstar
Anupama 28 May 2025 Written Update: स्टार प्लस का पसंदीदा शो ‘अनुपमा’ में आज आप देखेंगे कि अनुपमा माही के लिए प्यार से लड्डू बनाएगी। किंजल अनुपमा से बात करते हुए कहेगी की शाह परिवार के लोग अपनी-अपनी लाइफ में इतने बीजी हैं कि उन्हें ये एहसास ही नहीं होता कि अनुपमा कितनी अकेली है। किंजल कहेगी की एक माँ और गृहिणी की तरह अनुपमा हमेशा दूसरों का ख्याल रखती है, लेकिन उसके पास खुद के लिए कभी कोई समय नहीं होता। किंजल कहेगी की उन्हें एक सच्चे दोस्त की जरूरत है, और राघव उसके लिए सही इंसान हो सकता है।
किंजल द्वारा उसे समझने और साथ देने के लिए अनुपमा उसे थैंक्यू कहेगी। इसी बीच सुषमा का फोन आएगा, जो बताएगी कि प्रार्थना फोन का जवाब नहीं दे रही है। उसे लगता है कि प्रार्थना को चुप रहने के लिए मजबूर किया जा रहा है।ये सुनते ही अनुपमा सुषमा से मिलने जाेगी। दूसरी ओर, राही को अनुपमा और राघव की दोस्ती परेशान कर रही होगी। प्रेम राही को समझाएगा है कहेगा कि वह उसकी जिद से थक चुका है। प्रेम उसे नजरअंदाज करने और आर्यन की शादी पर फोकस करने के लिए कहेगा। इसके बाद राही को अपनी गलती का अहसास होता है और वह प्रेम से रिश्ता सुधारने की कोशिश करेगी।
इधर, अनुपमा, सुषमा और प्रार्थना मिलेंगे। प्रार्थना बताएगी कि वसुंधरा ने उसे चुप रहने को कहा है और गौतम ने तलाक के कागज जला दिए हैं। वह तलाक नहीं देना चाहता। सुषमा उसे सलाह देगी कि वह अदालत में सबूत के साथ तलाक की मांग करे। आगे आप देखेंगे कि, आर्यन अपने चेहरे पर लगे रंग को साफ करने के लिए प्रेम और राही की मदद मांगेगी। दोनों उसे खूब चिढ़ाएंगे। इसके बाद राही उसका मेकअप करेगी। दूसरी ओर, प्रार्थना अपने साथ हुए अन्याय से परेशान होकर रोने लगेगी, लेकिन अनुपमा उसे सबूत इकट्ठा करने के लिए उकसाएगी।
गौतम उन दोनों को देख लेगा और तालाक के लिए उकसाने पर ताना मारेगा। तभी अनुपमा चुपके से प्रार्थना को वीडियो रिकॉर्ड करने का इशारा करेगी। प्रार्थना सबूत इक्क्ठा करने में सफल होगी। इसके लिए अनुपमा उसकी तारीफ करेगी। आगे आप देखेंगे कि, गौतम फिर वसुंधरा से कहेगी की अनुपमा की वजह से प्रार्थना तलाक लेना चाहती है। ब्लैकमेल करने के लिए गौतम यहां तक कह देगा कि, अगर तलाक की बात हुई, तो वह आत्महत्या कर लेगा। इधर, अनुपमा, राही और प्रेम को प्रार्थना का साथ देने के लिए कहेगी।
दूसरी ओर, अंश परेशान नजर आएगा तभी बाबूजी उसे समझाएंगे। कोठारी परिवार आर्यन और माही की शादी की तैयारियों में जुटा नजर आएगा। तभी शादी के बीच में आर्यन को पेट दर्द होने लगेगा, जिससे सभी घबरा जाएंगे। दूसरी तरफ अनुपमा और माही एक भावुक पल शेयर करेंगे। अनुपमा माही को दिल से आशीर्वाद देगी और कहेगी की भगवान उसे और आर्यन को हमेशा खुश रखे। प्रीकैप में आप देखेंगे कि, आर्यन और माही की शादी के फंक्शन हो रहे होंगे। आर्यन के दोस्त उसे ड्रग्स लेने के लिए उकसाएंगे, लेकिन वह मना कर देगा। तभी अनुपमा उसे रंगे हाथों पकड़ लेगी।