Anupama 3rd July 2025 Written Update| Image Credit: Hotstar
Anupama 3rd July 2025 Written Update: स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में लगातार नए-नए ट्वीस्ट देखने को मिल रहे हैं। आज के कहानी की बात करें तो आप देखेंगे कि, मनोहर एक फूल देखकर बहुत खुश हो जाएगा। वह पौधे से बातें करेगा और खुश महसूस करता है। एक लड़की मनोहर को थैंक्यू कहेगी, क्योंकि उसने उसकी माँ को नाचने के लिए मनाया। लड़कियां कहेंगी कि मनोहर की बातें बहुत प्रेरणादायक हैं।
अनुपमा, मनोहर से कहेगी कि वह चॉल की महिलाओं को डांस करने के लिए मोटिवेट करे। वह उससे किसी की जान बचाने में मदद करने की भी प्रार्थना करेगी। मनोहर पूछेगा कि वो दूसरों की मदद क्यों करती है, जबकि उसका उनसे कोई रिश्ता नहीं है। अनुपमा बताएगी कि जैसे मनोहर ने लड़कियों की मदद की, वैसे ही वह भी करना चाहती है। इधर, राही दो बच्चों के साथ डांस प्रेक्टिस करेगी और प्रेम सबके लिए कॉफी लाएगा। लड़कियां उसे देखकर आकर्षित होने लगेंगी। राही उन्हें बताएगी की प्रेम उसका पति है। राही परेशान होगी क्योंकि उसकी टीम पूरी नहीं हो रही और एकेडमी में कोई नहीं आ रहा। इधर, ख्याति जानबूझकर किसी के कॉल का जवाब नहीं देगी और कहेगी कि वह नहीं चाहती कि राही खुश रहे।
आगे आप देखेंगे कि, जसप्रीत अनुपमा से पूछेगी कि क्या मनोहर महिलाओं को डांस सिखाने के लिए मना पाएगा। अनुपमा उम्मीद जताएगी कि वो मना लेंगे। इधर, चॉल के कुछ पुरुष अनुपमा से नाराज हो जाएंगे क्योंकि उनकी पत्नियाँ डांस करना चाहती हैं। वे अनुपमा को धमकी देने लगेंगे। गौतम अपना सच छिपाने के लिए किंजल को रिश्वत देगा ताकि वो पराग को न बताए, लेकिन किंजल पैसे लेने से मना कर देगी। फिर गौतम उसे सबक सिखाने की धमकी देगा।
अनुपमा महिलाओं को मोटिवेट करने के लिए बाहर डांस करने लगेगी। भारती और जसप्रित भी उसका साथ देंगे। साथ ही मनोहर भी डांस में साथ देगा। ये देख सभी खुश हो जाएंगे। मनोहर कहेगा कि भारती ने उसे दोबारा डांस से जोड़ा है। इधर, राही और परी एडमिशन की बात करेंगे। माही राही का मज़ाक उड़ाने लगेगी और कहेगी कि वह सिर्फ़ अनुपमा की परछाई है। इसी बीच परी आ जाएगी और पूछेगी कि माही और राही का क्या झगड़ा है। माही और राही डांस में मुकाबला करेंगे। इसी बीच माही राही को गिरा देगी, जिससे प्रेम परेशान हो जाएगा।
READ MORE: Monalisa Desi Look: माथे पर तिलक, प्रिंटेड सूट.. मोनालिसा ने देसी लुक से जीता फैंस का दिल
एपिसोड के आखिरी में आप देखेंगे कि, मनोहर अनुपमा से कहेगा कि वो भी डांस करे। अनुपमा ये सुनकर चौंक जाएगी। प्रीकैप में आप देखेंगे कि, मनोहर बताएगा कि तरुण मिलने आ रहा है। वह डर जाएगा ।तरुण मनोहर से प्रॉपर्टी पेपर पर साइन करवाना चाहता है। अनुपमा पुलिस के साथ आएगी और तरुण को रोकेगी। तरुण दुर्व्यवहार करने लगेगा, लेकिन अनुपमा उसे धमकी देती नजर आएगी।