Anupama 5 June 2025 Written Update: अनुपमा पर लगेगा चरित्रहिन होने का आरोप, डिनर के लिए प्रेम का इंतजार करेगी राही
Anupama 5 June 2025 Written Update: अनुपमा पर लगेगा चरित्रहिन होने का आरोप, डिनर के लिए प्रेम का इंतजार करेगी राही
Anupama 5 June 2025 Written Update/Image Credit: Hotstar
- डिनर के लिए प्रेम का इंतजार करेगी राही
- बाबूजी को आएगी अनुपमा की याद
- पराग और ख्याति के बीच होगी बहस
Anupama 5 June 2025 Written Update: सीरीयल ‘अनुपमा’ में एक बार फिर लीप आ गया है। अनुपमा ने एक बार अपनों का साथ छोड़कर दूर अपना नया ठिकाना बना लिया है। इधर, राही कोठारी निवास में जिम्मेदारियों से घिर गई है तो वहीं माही बिजनेस में बिजी है। शाह हाउस में भी प्रार्थना की एंट्री हो गई है। आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि, राही घर की ज़िम्मेदारियों को अच्छी तरह निभाती नजर आएगी। वह काम करने वाले लोगों जैसे धोबी, ड्राइवर और हेल्परों की देखरेख करेगी। इसी बीच उसे एक डांस कॉम्पिटिशन की पैम्फलेट मिलेगी। वह वसुंधरा के बारे में सोचकर अनदेखा कर देगी। इधर, पराग उसे चुपके से देख रहा होगा।
Anupama 5 June 2025 Written Update
तोषु की हरकतों से परेशान होगी किंजल
आगे आप देखेंगे कि, अनुपमा मेट्रो से सफर कर रही होती है तभी वह एक लड़की को टिफिन देगी और उसकी माँ की तबियत के बारे में पूछती है। दूसरी लड़की उससे पूछेगी कि अनुपमा ये सब फ्री में क्यों करती है। अनुपमा कहेगी कि वह यह सब बप्पा के आशीर्वाद से करती है। लड़कियां पूछेंगी कि अनुपमा किसके लिए प्रार्थना कर रही है – वह जवाब देगी कि, “दो स्वर्गदूतों के लिए।” इधर, शाह हाउस में लीला किसी से बात करते हुए कहेगी कि किंजल एक छोटी कंपनी में काम करती है। किंजल उसे सही करते हुए बताएगी की वह एक कंसल्टेंसी में है। इसी बीच तोषु कहेगा कि, उसकी सैलरी नहीं आई है, फिर किंजल उसे कुछ पैसे देगी।
बाबूजी को आएगी अनुपमा की याद
लीला बताएगी कि पाखी और इशानी अब साथ नहीं रहते। पाखी आरोप लगाते हुए कहेगी कि लीला उनके अधिकार छीन रही है। किंजल पूछेगी कि पाखी ने खुद को परिवार से दूर कर लिया था, तो उसने ऐसा क्यों किया। लीला पाखी और इशानी को जाने के लिए कहेगी, लेकिन पाखी इशानी को मुंबई जाने से मना कर देगी। इधर, अनुपमा अस्पताल में सेवा करती नजर आएगी। हसमुख और किंजल भी गरीबों की मदद करते दिखेंगे और कहते हैं कि “अनु की रसोई” चलती रहनी चाहिए। इसी बीच बाबूजी को अनुपमा की बहुत याद आएगी। किंजल देखेगी कि परितोष पैसे बर्बाद कर रहा है और सोचेगी कि अनुपमा ही परिवार को जोड़े रखती थी।
डिनर के लिए प्रेम का इंतजार करेगी राही
आगे आप देखेंगे कि, राही प्रेम के साथ डिनर के लिए इंतज़ार कर रही होगी, लेकिन वह काम में बिजी होगा। पराग राही को सपने देखने और डांस एकेडमी खोलने की उसकी इच्छा याद दिलाएगा। इसी बीच ख्याति राही को ताना मारेगी, जिससे पराग नाराज़ हो जाएगा। ख्याति कहेगी कि राही और अनुपमा की वजह से उनकी ज़िंदगी खराब हो गई। वह अनुपमा को आर्यन की मौत का ज़िम्मेदार मानती है। पराग कहेगा कि आर्यन की मौत पहले से तय थी। वो ख्याति से पूछेगा कि ख्याति माही से नफरत क्यों नहीं करती। इसके जवाब में वो कहेगी कि माही ने अपने पति को खोया, लेकिन राही ने क्या खोया? पराग उसे कहेगा कि, राही खुद को खो रही है।
Anupama 5 June 2025 Written Update: अनुपमा को ताना मारेगी सविता
इधर, मेट्रो में अनुपमा घुंघरू की आवाज़ सुनती है, लेकिन नाचने से मना कर देती है। वहीं, राही भी आर्यन और अनुपमा को याद कर इमोशनल हो जाएगी। आगे आप देखेंगे कि, शाह हाउस में बिजली चली जाएगी। अंश तोषु से कहेगा कि वह पैसे बर्बाद करना बंद करे। इसी बीच प्रार्थना और किंजल को अनुपमा की याद आएगी। इधर, सविता अनुपमा को ताना मारते हुए कहेगी कि वह 6 महीने से यहाँ रह रही है, लेकिन कोई मिलने नहीं आया। यही एपिसोड खत्म हो जाएगा।प्रीकैप में आप देखेंगे कि, अनुपमा एक घर में खाना बना रही होगी। तभी घर का मालिक उसकी बेइज्जत करता है और अपनी पत्नी से झूठ बोलता है कि अनुपमा उस पर लाइन मार रही थी। उसकी पत्नी गुस्से में सबके सामने अनुपमा पर आरोप लगाएगी और लोगों से वीडियो बनाने को कहेगी। अनुपमा शर्मिंदा होकर रोने लगेगी और चेहरा छिपा लेगी।

Facebook



