Anupama 6th July 2025 Written Update: अनुज डांस एकेडमी में मोटीबा का तांडव.. राही पर फूटेगा गुस्सा, सरिता पर सवार होगी देवी!

Anupama 6th July 2025 Written Update: अनुज डांस एकेडमी में मोटीबा का तांडव.. राही पर फूटेगा गुस्सा, सरिता पर सवार होगी देवी!

Anupama 6th July 2025 Written Update: अनुज डांस एकेडमी में मोटीबा का तांडव.. राही पर फूटेगा गुस्सा, सरिता पर सवार होगी देवी!

Anupama 9th July 2025 Written Update| Image Credit: Hotstar

Modified Date: July 6, 2025 / 11:47 am IST
Published Date: July 6, 2025 11:47 am IST
HIGHLIGHTS
  • राही पर गुस्सा निकालेगी मोटीबा
  • प्रार्थना के बच्चे का होगा डीएनए टेस्ट
  • रीता की सास को सबक सिखाएगी अनुपमा

Anupama 6th July 2025 Written Update: टीआरपी में नंबर 1 से नीचे गिरी अनुपमा में आज के एपिसोड की शुरुआत वसुंधरा (मोटीबा) से होगी, जो गुस्से में आकर राही की डांस एकेडमी में तोड़ फोडड कर देगी। राही पूछेगी कि वह कब तक नाराज़ रहेंगी, लेकिन मोटीबा जवाब देने की बजाय पाखी पर गुस्सा करने लगेगी। वो कहेंगी कि राही में ना तो तमीज है और ना ही उसे अपने करियर की परवाह। फिर वह एडमिशन फॉर्म फेंक देगी। राही कहेगी कि उस फॉर्म पर अनुज का नाम है, इसलिए उसे ना फेंकें।

Anupama 6th July 2025 Written Update

READ MORE: Kangna Sharma Hot Pics: कंगना शर्मा ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, ब्लैक डीप नेक ड्रेस में शेयर की हद से ज्यादा बोल्ड तस्वीरें 

माहौल को सुधारने के लिए प्रेम राही के साथ खड़ा हो जाएगा। मोटीबा कहेगी की वो बीच में ना आए, लेकिन प्रेम कहेगा कि एक पति को कभी-कभी अपनी पत्नी के लिए खड़ा होना पड़ता है। अनिल कहेगा कि मीता खुश है, लेकिन वसुंधरा कहेगी कि ख्याति खुश नहीं है। मीता पूछेगी कि क्या वह उनकी बहू नहीं है? आखिर में प्रेम, अनिल और राजा अपने-अपने पत्नियों का साथ देंगे। अनिल, राही को सलाह देगा कि वो अपना फोकस रखें। प्रेम भी उसे समझाएगा कि अगर वो फोकस रखेगी तो वह जरूर जीतेगी।

 ⁠

इधर मनोहर, जसप्रीत और सरिता को डांस सिखाएगा। सरिता कहेगी कि वो उसके बताए तरीके से डांस नहीं कर पाएगी। फिर अनुपमा उसे हिम्मत देगी। जसप्रीत, अनुपमा से पूछेगी कि क्या वोडांस कर सकती है, तभी अनुपमा मना कर देगी और मन में सोचेगी कि वो कभी स्टेज पर नहीं लौटेगी। रीता, रिहर्सल के लिए आएगी, तभी उसकी सास उसे घर भेज दोगी ताकि वह बेटे के लिए खाना बना सके। जब रीता की सास उसे जज कर रही होगी, तभी सरिता उसका बचाव करने आएगी और दोनों के बीच झगड़ा हो जाएगा।

आगे आप देखेंगे कि, राही को पता चलेगा कि प्रेम और अनुपमा पहले से मिले हुए हैं। प्रेम मान जाएगा कि वो संपर्क में था, लेकिन राही गुस्से में कहेगी कि वह अनुपमा से कोई रिश्ता ना रखे। इधर, अंश और प्रार्थना साथ में समय बिताएंगे।
गौतम, उन्हें देखकर गुस्से में आ जाएगा और प्रार्थना को बदनाम करने की प्लानिंग करेगा। वो वसुंधरा को झूठ बोलेगा कि प्रार्थना अंश के बच्चे की माँ बनने वाली है। राही डीएनए टेस्ट का सुझाव देगी। गौतम कहेगा कि अगर टेस्ट उसके पक्ष में आएगा तो वह बच्चा अपने पास रखेगा। ये सुनकर वसुंधरा और राही हैरान रह जाएंगे।

READ MORE: Battle of Galwan First Look: बड़े पर्दे पर फिर धमाल मचाने आ रहे भाईजान, मच अवेटेड फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ से सलमान का फर्स्ट लुक रिलीज 

Anupama 6th July 2025 Written Update: इधर, अनुपमा को पता चलेगा कि रीता की सास उसे बहुत तंग करती है। सरिता बताएगी कि रीता का परिवार एक संत को मानता है और हफ्ते में 3 बार उपवास रखता है। अनुपमा, रीता को आवाज उठाने को कहेगी, लेकिन रीता बताएगी कि उसके गुरु उसकी मदद करेंगे। तब अनुपमा रीता की सास को सबक सिखाने की प्लानिंग बनाएगी। यहीं एपिसोड खत्म हो जाएगा। प्रीकैप में आप देखेंगे कि, अनुपमा चॉल में अफवाह फैलाएगी कि सरिता पर कोई देवी सवार हो गई है और लोग उसका आशीर्वाद लेने आने लगेंगे। इसी बीच रीता और उसकी सास भी आएंगी। सरिता, रीता की सास से कहेगी कि वो रीता को डांस करने की अनुमति दे। रीता को डांस करने की परमिशन मिल जाएगी। मनोहर, महिलाओं से उनकी टीम का नाम पूछेगा। अनुपमा बताएगी कि उनकी टीम का नाम होगा: “डांसिंग रानियाँ”।

 


लेखक के बारे में