Anupama Spoiler Alert 11 March 2025: प्रेम-राही की शादी के बीच होगा एक और बवाल.. अनुपमा से खो जाएगी मोटी बा की दी हुई कीमती चीज

Anupama Spoiler Alert 11 March 2025: प्रेम-राही की शादी के बीच होगा एक और बवाल.. अनुपमा से खो जाएगी मोटी बा की दी हुई कीमती चीज

  •  
  • Publish Date - March 10, 2025 / 07:55 PM IST,
    Updated On - March 10, 2025 / 07:55 PM IST

Anupama Spoiler Alert 11 March 2025| Photo Credit: Hotstar

HIGHLIGHTS
  • अनुपमा से खो जाएगी मोटी बा की दी हुई कीमती चीज
  • तोषू, गौतम या पाखी.. किसने गायब की मोटी बा की कीमती वस्तु
  • अनुपमा पर लगेगा लापरवाह और गैरजिम्मेदार होने का आरोप

Anupama Spoiler Alert 11 March 2025: राजन शाही का पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ इन दिनों दर्शकों को अपनी ओर बटोरे हुआ है। शो में प्रेम और राही की शादी देखने को मिल रहा है। बीते एपिसोड में गौतम का पर्दाफाश तो हुआ पर उसने गहरी चाल चलकर प्रार्थना को झूठ बोलने पर मजबूर कर दिया। अनुपमा सीरियल की कहानी आगे और भी ज्यादा परेशाौनी खड़ी कर देने वाली होने वाली है। सीरियल का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें  दिखाया गया है कि दुनिया भर के झगड़े और नाटक-नौटंकी के बाद फाइनली प्रेम और राही की शादी होगी।

Read More : Kajol’s Maa First Look: नरक यहाँ है… देवी भी यहाँ है! माइथोलॉजिकल हॉरर फिल्म लेकर आ रही काजोल, ‘मां’ के अवतार में सामने आया इंटेंस लुक 

खो गई मोटी बा की कीमती चीज

प्रोमों में आप देखेंगे कि, शादी की रस्में खत्म होंगी और उसके बाद अचानक तोषू आकर अपनी मां से कुछ ऐसा कहेगा कि अनुपमा के पांव तले जमीन खिसक जाएगी। तोषू अपनी मां से पूछेगा कि मम्मी वो सामान कहां गया तो वसुंधरा कोठारी ने संभालकर रखने को कहा था।अनुपमा बताएगी कि उसने सामान कहां रखा था, लेकिन बहुत ढूंढने पर भी तोषू या अनुपमा किसी को भी वो नहीं मिलेगा। अनुपमा के हाथ-पांव फूलने लगेंगे, लेकिन बहुत तलाश के बाद भी वो सामान नहीं मिलेगा।

Read More : Instagram New Feature: अब Mention की नो टेंशन.. इंस्टाग्राम पर स्टोरी पब्लिश करने के बाद भी कर सकेंगे मेंशन, आ गया कमाल का फीचर 

अनुपमा पर भड़ास निकालेगी मोटी बा

अनुपमा आखिरकार वसुंधरा कोठारी को यह बात बताने का फैसला लेगी। अनुपमा के मुंह से उस सामान के खो जाने की बात सुनकर वसुंधरा कोठारी का पारा सातवें आसमान पर होगा। वह गुस्से में अनुपमा पर चिल्लाना शुरू कर देगी, जिसके बाद अनुपमा कांपने लगेगी। मोटी बा गुस्से में अनुपमा को लापरवाह और गैरजिम्मेदार कहेगी कि वह अपनी बेटी की शादी में इतनी सी जिम्मेदारी नहीं संभाल पाई। अब देखना ये होगा कि, आखिर यह सामान गायब किसने किया है? क्या गौतम ने अनुपमा और राही से बदला लेने के लिए ऐसा किया है? या फिर इसके पीछे किसी और का ही हाथ है? ये सब जानने के लिए आपको IBC24 के डेली सीरियल एपडेट्स के साथ जुड़े रहना होगा।