Anupama 6th May 2025 Written Episode Update: गौतम करेगा बड़ा खुलासा, ख्याति को आर्यन और माही पर होगा शक, अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखेगा फुल ऑन ड्रामा

Anupama 6th May 2025 Written Episode Update: आज हम आपको बताएंगे की अनुपमा के अजा के एपिसोड में क्या नया मोड़ आने वाला है।

Anupama 6th May 2025 Written Episode Update: गौतम करेगा बड़ा खुलासा, ख्याति को आर्यन और माही पर होगा शक, अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखेगा फुल ऑन ड्रामा

Anupama 6th May 2025 Written Episode Update/ Image Credit: JioHotstar

Modified Date: May 6, 2025 / 02:33 pm IST
Published Date: May 6, 2025 2:09 pm IST
HIGHLIGHTS
  • स्टार प्लस का मशहूर टीवी शो ‘अनुपमा’ दर्शकों के बीच जबरदस्त लोकप्रियता हासिल कर चुका है।
  • इस शो ने अपनी कहानी और शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है और फ़िलहाल शो टीआरपी चार्ट में दूसरे स्थान पर बना हुआ है।
  • अनुपमा की कहानी एक घरेलू महिला की जीवन यात्रा पर आधारित है।

नई दिल्ली: Anupama 6th May 2025 Written Episode Update: स्टार प्लस का मशहूर टीवी शो ‘अनुपमा’ दर्शकों के बीच जबरदस्त लोकप्रियता हासिल कर चुका है। इस शो ने अपनी कहानी और शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है और फ़िलहाल शो टीआरपी चार्ट में दूसरे स्थान पर बना हुआ है। अनुपमा की कहानी एक घरेलू महिला की जीवन यात्रा पर आधारित है, जो दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। शो के कलाकारों की जबरदस्त एक्टिंग और हर उम्र के दर्शकों के लिए अनुकूल कंटेंट ने इसे खास बना दिया है। आज हम आपको बताएंगे की अनुपमा के अजा के एपिसोड में क्या नया मोड़ आने वाला है।

अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दर्शकों को देखने मिलेगा कि, अनुपमा राघव के समर्पण की सराहना करती है। इस दौरान राघव कहता है कि, उसके तरीके एआई और डिजिटल मार्केटिंग जैसी आधुनिक तकनीकों की तुलना में पारंपरिक हैं। राघव बताता है कि, किंजल ने उसे इन आधुनिक तरीकों के बारे में बताया था। इसके बाद अनुपमा उसे कहती है कि, पुराने स्कूल के तरीके अभी भी मूल्यवान हैं, और किंजल उसके विचारों की सराहना करती है। इतना ही नहीं राघव अनुपमा को एक सड़क दुर्घटना से बचाएगा।

यह भी पढ़ें: Jio Unlimited Offer: जियो यूजर्स की बल्ले-बल्ले.. कंपनी ने फिर बढ़ाई इस धांसू ऑफर की लास्ट डेट, जानें किस तारीख तक उठा सकेंगे लाभ 

 ⁠

ख्याति को आर्यन और माही पर होगा शक

Anupama 6th May 2025 Written Episode Update: इस बीच, पराग और वसुंधरा आर्यन को शरमाते हुए देखता है, वसुंधरा और पराग को शक होता है कि आर्यन प्यार में है। पराग देरी न करते हुए सबको सच्चाई बताने का  संकल्प लेता है, तभी ख्याति को माही और आर्यन की नजदीकियों पर शक होता है। पराग गौतम और प्रार्थना को दूर भेजने का फैसला करता है, यह दावा करते हुए कि, आर्यन अब ऑफिस संभाल सकता है, लेकिन वसुंधरा प्रार्थना से निजी तौर पर बात करने की योजना बनाती है।

प्रेम से भिड़ेगा आर्यन

Anupama 6th May 2025 Written Episode Update: आर्यन प्रेम और माही के अतीत से बहुत परेशान रहता है। इसी परेशानी के चक्कर में वह प्रेम से भिड़ जाता है।आर्यन ऐसा इसलिए करता है ताकि उसे पता चले कि, माही ने प्रेम का प्रस्ताव स्वीकार किया है या नहीं। हालांकि, राही उनके मिलन का विरोध करती है, और दावा करती है कि माही अपनी बात साबित करने के लिए आर्यन को बहका रही है और अभी भी प्रेम से प्यार करती है। आर्यन उस पर भरोसा करने से अस्वीकार कर देता है। राही की धमकियों के बाद भी आर्यन माही से शादी करने का फैसला करता है और राही उसे बचाने के लिए शादी रोकने की कसम खाती है।

यह भी पढ़ें: ED Raids on Salim Pathan: वक्फ बोर्ड की संपत्ति से खेल! गुजरात में 100 करोड़ के घोटाले का पर्दाफाश, सलीम पठान के 10 ठिकानों पर ED का रेड

राघव को गिफ्ट देगी अनुपमा

Anupama 6th May 2025 Written Episode Update: दूसरी तरफ अनुपमा राघव को एक शर्ट गिफ्ट करेगी। इस दौरान राही उसे ताना मारती है। शो में आगे दिखाया जाएगा कि, गौतम प्रार्थना पर कोठरी मेंसन में रहने के लिए दबाव बनाता है। इस दौरान गौतम खुलासा करता है कि वसुंधरा ने अनुपमा के खिलाफ कानूनी मामला वापस लेने के लिए उसे मजबूर किया था, जिससे प्रार्थना हैरान रह जाती है।

राही के खुलासे से शाह परिवार में हड़कंप मच जाता है जब वह आर्यन और माही के रिश्ते का पर्दाफाश कर देती है। वहीं, पराग का दिल टूट जाता है जब उसे पंखुड़ी और वसुंधरा के छिपे हुए रहस्य का पता चलता है, जिससे वह धोखा और दुख का अनुभव करता है।

यह भी पढ़ें: MI vs GT IPL 2025: आज मुंबई और गुजरात के बीच होगी भिड़ंत, जीतने वाली टीम को मिलेगा प्लेऑफ का टिकट 

माही ने आर्यन के लिए अपने प्यार का बचाव करती है।

Anupama 6th May 2025 Written Episode Update: शो के अपकमिंग एपिसोड में सभी तनाव में दिखाया देनेगे । माही ने आर्यन के लिए अपने प्यार का बचाव करती है , लेकिन राही ने उसे अनुपमा के नाम पर कसम खाने के लिए कहती है। तभी माही कसम खाने से मन कर देती है, जिससे गरमागरम बहस छिड़ गई जाती है । माही ने राही पर ईर्ष्या का आरोप लगाया और मामले को सुलझाने के लिए आर्यन को बुलाने के लिए कहती है। अनुपमा ने हस्तक्षेप करने की कोशिश की, लेकिन संघर्ष बढ़ता बढ़ गया। प्यार, वफ़ादारी और छिपी हुई सच्चाई के बीच युद्ध छिड़ गया।


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.