Anupama Written Update 30 March 2025: राघव के अतीत से हटेगा पर्दा, मोटी बा होगी बेहोश, अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आएगा नया ट्विस्ट

Anupama Written Update 30 March 2025: अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में मेकर्स नया धमाका करने के लिए तैयार है। ऐसा इसलिए क्योंकि

Anupama Written Update 30 March 2025: राघव के अतीत से हटेगा पर्दा, मोटी बा होगी बेहोश, अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आएगा नया ट्विस्ट

Anupama Written Update 30 March 2025/ Image Credit: Jiohotstar

Modified Date: March 30, 2025 / 01:05 pm IST
Published Date: March 30, 2025 1:05 pm IST
HIGHLIGHTS
  • डायरेक्टर राजन शाही का शो अनुपमा दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है।
  • अनुपमा में आए दिन नए ट्विस्ट देखने को मिलते हैं, जो दर्शकों को शो से बांधकर रखने में मदद करते हैं।
  • अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में मेकर्स नया धमाका करने के लिए तैयार है।

मुंबई: Anupama Written Update 30 March 2025: डायरेक्टर राजन शाही का शो अनुपमा दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। अनुपमा में आए दिन नए ट्विस्ट देखने को मिलते हैं, जो दर्शकों को शो से बांधकर रखने में मदद करते हैं। अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में मेकर्स नया धमाका करने के लिए तैयार है। ऐसा इसलिए क्योंकि, 20 साल के बाद राघव जेल से बाहर आ चुका है। राघव की मां ने अनु को बताया कि किस गुनाह के लिए उसका बेटा जेल गया था। वहीं दूसरी तरफ मोहित को राही और प्रेम कोठारी निवास लेकर आ गए हैं। मोहित ख्याति का बेटा है। मोहित के इतने साल बाद वापस आने के पीछ क्या राज है, ये सामने नहीं आया है। फैंस जानना चाहते हैं कि, ख्याति ने मोहित से ये राज क्यों छिपा कर रखा है।

यह भी पढ़ें: Nayab Tahsildar Promotion List today: नवरात्रि के पहले ही दिन मिली पदोन्नति की सौगात, 900 से अधिक नायब तहसीलदार बने तहसीलदार

राघव की तस्वीर देख उड़ेगा मोटी बा और पराग के चेहरे का रंग

Anupama Written Update 30 March 2025:  अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि, राही पुलिस अधिकारियों, कैदियों और मंत्री के साथ अनुपमा की तस्वीर देखती है। ये तस्वीर देखने के बाद रही काफी ज्यादा उत्साहित होती है और वह पूरे कोठारी परिवार को तस्वीर दिखाती है। इस दौरान मोटी बा और पराग अनुपमा की तस्वीर को देखते हैं और उनका ध्यान राघव पर जाता है। राघव की तस्वीर देखते ही दोनों के चेहरे का रंग बदल जाता है। उनके हाव भाव से ऐसा लगता है कि, राघव के बारे में ऐसा कुछ जानते हैं, जो वह अपने परिवार से छिपा रहे हैं।

 ⁠

यह भी पढ़ें: Navratri Special Train In Maihar: नवरात्र पर भक्तों को रेलवे की बड़ी सौगात, मैहर स्टेशन पर 30 ट्रेनों का अस्थायी ठहराव, छपरा एक्सप्रेस भी रुकेंगी

मोटी बा की आवाज सुनेगा राघव

Anupama Written Update 30 March 2025:  शो के एपिसोड में दिखाया गया कि, जेल के बारे में चर्चा शुरू होगी तो मोटी बा को घबराहट होने के साथ चक्कर आने लगेगा। राघव की तस्वीर देखने के बाद मोटी बा के सीने में दर्द होने लगता है और बेहोश हो जाती है। परिवार वाले उन्हें उनके कमरे में ले जाते हैं और उन्हें दवाई देते हैं। वहीं, दूसरी तरफ राही इस बात से हैरान है कि आखिर फोटो में ऐसा क्या है, जिसकी वजह से उनका ये हाल हो गया। दूसरी तरफ नवरात्रि समारोह में शाह परिवार के साथ कोठारी परिवार शामिल होता है। राघव अनु की रसोई में काम करता होता है, तभी मोटी बा आरती करती है और उसकी आवाज सुनकर राघव अपने कानों पर हाथ रख लेता है। ऐसा लगता है कि राघव उस आवाज को पहचानता है।


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.