Navratri Special Train In Maihar | Image Source | IBC24 Customise
भोपाल: Navratri Special Train In Maihar: आज से चैत्र नवरात्रि की भव्य शुरुआत हो गई है। देशभर के मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है और माता रानी के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया है। श्रद्धालु उपवास और पूजा-अर्चना कर मां दुर्गा के नौ रूपों की आराधना में लीन हो गए हैं।
Navratri Special Train In Maihar: इस अवसर पर रेलवे ने भक्तों के लिए एक खास सौगात दी है। पश्चिम मध्य रेलवे ने नवरात्रि के दौरान 30 मार्च से 12 अप्रैल तक 30 ट्रेनों के लिए मैहर रेलवे स्टेशन पर अस्थायी ठहराव की घोषणा की है। हर ट्रेन मैहर में 5 मिनट का ठहराव करेगी, जिससे श्रद्धालु आसानी से उतरकर मां शारदा देवी के दर्शन कर सकें।
Navratri Special Train In Maihar: मैहर स्थित मां शारदा देवी का मंदिर भक्तों के लिए आस्था का प्रमुख केंद्र है। चैत्र नवरात्रि में यहां देशभर से लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं। भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया है, जिससे मां के दरबार में दर्शन करना आसान हो सकेगा। रेलवे प्रशासन के अनुसार, यात्रियों की बढ़ती संख्या और श्रद्धालुओं की आस्था को देखते हुए यह सुविधा प्रदान की गई है। इससे नवरात्र में मैहर जाने वाले भक्तों को यात्रा में काफी सहूलियत मिलेगी।