Navratri Special Train In Maihar: नवरात्र पर भक्तों को रेलवे की बड़ी सौगात, मैहर स्टेशन पर 30 ट्रेनों का अस्थायी ठहराव, छपरा एक्सप्रेस भी रुकेंगी

नवरात्र पर भक्तों को रेलवे की बड़ी सौगात...Navratri Special Train In Maihar:  Railways' big gift to devotees on Navratri, temporary stoppage

  •  
  • Publish Date - March 30, 2025 / 12:31 PM IST,
    Updated On - March 30, 2025 / 12:42 PM IST

Navratri Special Train In Maihar | Image Source | IBC24 Customise

HIGHLIGHTS
  • नवरात्र पर भक्तों को रेलवे की बड़ी सौगात,
  • मैहर स्टेशन पर 30 ट्रेनों का अस्थायी ठहराव,
  • मैहर स्टेशन पर छपरा एक्सप्रेस भी रुकेंगी,

भोपाल:  Navratri Special Train In Maihar: आज से चैत्र नवरात्रि की भव्य शुरुआत हो गई है। देशभर के मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है और माता रानी के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया है। श्रद्धालु उपवास और पूजा-अर्चना कर मां दुर्गा के नौ रूपों की आराधना में लीन हो गए हैं।

Read More :   Chaitra Navratri 1st day 2025: नवरात्रि के पहले दिन होगी मां शैलपुत्री की पूजा, घटस्थापना के मुहूर्त से लेकर पूजा विधि जानें यहां

Navratri Special Train In Maihar:  इस अवसर पर रेलवे ने भक्तों के लिए एक खास सौगात दी है। पश्चिम मध्य रेलवे ने नवरात्रि के दौरान 30 मार्च से 12 अप्रैल तक 30 ट्रेनों के लिए मैहर रेलवे स्टेशन पर अस्थायी ठहराव की घोषणा की है। हर ट्रेन मैहर में 5 मिनट का ठहराव करेगी, जिससे श्रद्धालु आसानी से उतरकर मां शारदा देवी के दर्शन कर सकें।

Read More: Chaitra Navratri Dongargarh 2025: सज गया मां बमलेश्वरी का दरबार… मंदिर परिसर में मेले की तैयारियां पूरी, चप्पे चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर

Navratri Special Train In Maihar:  मैहर स्थित मां शारदा देवी का मंदिर भक्तों के लिए आस्था का प्रमुख केंद्र है। चैत्र नवरात्रि में यहां देशभर से लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं। भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया है, जिससे मां के दरबार में दर्शन करना आसान हो सकेगा। रेलवे प्रशासन के अनुसार, यात्रियों की बढ़ती संख्या और श्रद्धालुओं की आस्था को देखते हुए यह सुविधा प्रदान की गई है। इससे नवरात्र में मैहर जाने वाले भक्तों को यात्रा में काफी सहूलियत मिलेगी।

रेलवे ने नवरात्र पर यात्रियों को क्या सौगात दी है?

रेलवे ने 30 मार्च से 12 अप्रैल तक 30 ट्रेनों के लिए मैहर स्टेशन पर 5 मिनट का अस्थायी ठहराव घोषित किया है।

यह फैसला क्यों लिया गया है?

चैत्र नवरात्रि के दौरान मैहर स्थित मां शारदा मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। श्रद्धालुओं को सुविधा देने के लिए यह निर्णय लिया गया है।

कितनी ट्रेनों को अस्थायी ठहराव मिलेगा?

पश्चिम मध्य रेलवे की 30 ट्रेनों को अस्थायी ठहराव दिया गया है।

यह सुविधा कब तक उपलब्ध होगी?

यह सुविधा 30 मार्च से 12 अप्रैल 2024 तक लागू रहेगी।

मैहर स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव कितने समय के लिए होगा?

हर ट्रेन 5 मिनट के लिए मैहर स्टेशन पर रुकेगी, जिससे श्रद्धालु आसानी से उतरकर मंदिर जा सकें।