CG Teacher Promotion List: रक्षाबंधन से पहले शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को मिली प्रमोशन की सौगात / Image Source: File
जयपुर: Nayab Tahsildar Promotion List today राजस्थान लोक सेवा आयोग में 27 मार्च को सम्पन्न विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक के तहत नायब तहसीलदार एवं अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी स्तर के कार्मिकों को तहसीलदार के पद पर पदोन्नत किया गया है।
Nayab Tahsildar Promotion List today राजस्व मंडल प्रशासन की ओर से जारी आदेशानुसार यह पदोन्नतियां वर्ष 2016-17 से वर्ष 2024 -25 के तहत विविध वर्षों में रिव्यु एवं रेग्युलर डीपीसी के तहत की गई है। इन विविध वर्षों के तहत हुई डीपीसी में 940 कार्मिक गैर अनुसूचित क्षेत्र एवं 37 कार्मिक अनुसूचित क्षेत्र से शामिल हैं।
आदेशानुसार नायब तहसीलदार से तहसीलदार के पर पर वर्ष 2016-17 के तहत 177, वर्ष 2017-18 के तहत 172 , वर्ष 2018-19 के तहत 32, वर्ष 2019- 20 के तहत 70, वर्ष 2020-21 के तहत 20, वर्ष 2021-22 के तहत 98, वर्ष 2023-24 के तहत 259 कार्मिकों को रिव्यु डीपीसी के तहत पदोन्नत किया गया है।
इसी प्रकार नियमित डीपीसी वर्ष 2024-25 के तहत 122 नायब तहसीलदारों जबकि 20 अति. प्रशासनिक अधिकारियों को तहसीलदार के पद पर पदोन्नत किया गया है । इसी प्रकार 7 अति. प्रशासनिक अधिकारियों को वर्ष 2023 -24 के तहत पदोन्नति दी गई है।
इन पदोन्नतियों से राजस्थान में तहसीलदार के रिक्त पदों को भरे जाने से राजस्व विभाग के दायित्वों को और गति मिलेगी और जनसाधारण के कार्य और तीव्र गति से हो सकेंगे। इन सभी पदोन्नत तहसीलदारों को उनके वर्तमान कार्यालय अध्यक्ष के समक्ष उपस्थिति देने के निर्देश प्रदान किए गए हैं । राजस्व मंडल प्रशासन स्तर से इनके पदस्थापन आदेश पृथक से जारी किए जाएंगे।