Week 15 TRP Rating List 2025: IPL ने गिराई टीवी सीरियलों की टीआरपी, अनुपमा और झनक को लगा झटका, जानें किसने नंबर 1 पर बनाई जगह |

Week 15 TRP Rating List 2025: IPL ने गिराई टीवी सीरियलों की टीआरपी, अनुपमा और झनक को लगा झटका, जानें किसने नंबर 1 पर बनाई जगह

Week 15 TRP Rating List 2025: IPL ने गिराई टीवी सीरियलों की टीआरपी, अनुपमा और झनक को लगा झटका, जानें किसने नंबर 1 पर बनाई जगह

Edited By :  
Modified Date: April 25, 2025 / 05:40 PM IST
,
Published Date: April 25, 2025 5:40 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बार्क इंडिया ने जारी की 15वें हफ्ते की सूची
  • नंबर 1 पर टिकी 'उड़ने की आशा'
  • दूसरे स्थान पर बनी हुई है 'अनुपमा'

Week 15 TRP Rating List 2025: अगर आप भी हिंदी टीवी सीरियल देखना पसंद करते हैं और आपको ये जानने में दिलचस्पी रहती है की हर हफ्ते कौन-सा शो कितने नंबर पर रैंक कर रहा है तो बचा दें कि साल 2025 के 15 वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट सामने आ गई है। बता दें कि, बार्क इंडिया हर हफ्ते की TRP लिस्ट जारी करता है। पिछली बार की तरह इस बार भी IPL के चलते रेटिंग में गिरावट आई है। इस सप्ताह एक भी शो 2.0 टीआरपी मार्क को पार करने में कामयाब नहीं हुआ, जो सामान्य एंटरटेनमेंट चैनलों पर दर्शकों की संख्या में उल्लेखनीय गिरावट का ईशारा करता है। हालांकि, ‘उड़ने की आशा’ ने अपनी संख्या में मामूली गिरावट के साथ नबंर 1 पर कबजा किया हुआ है।

Read More: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update 25 April 2025: अभिरा के सामने आया अभिर और चारु का सच, रूही की इस हरकत पर गुस्सा होगा अरमान 

Week 15 TRP Rating List 2025

पहले नंबर पर स्टार प्लस का पसंदीदा शो ‘उड़ने की आशा’  पहले नंबर पर है। ‘अनुपमा’ दूसरे स्थान पर अपनी पकड़ बनाए हुए है, उसके बाद ‘लक्ष्मी का सफर’ तीसरे स्थान पर है। वहीं, लंबे समय से चला आ रहा शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ चौथे स्थान पर स्थिर है, जबकि ‘जादू तेरी नज़र’ टॉप पांच में शामिल है। ‘एडवोकेट अंजलि’ अवस्थी ने छठा स्थान हासिल किया, जबकि ‘मंगल लक्ष्मी’ सातवें स्थान पर है। कॉमेडी ‘स्टार तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ आठवें स्थान पर है, ‘झनक’ 9वें स्थान पर खिसक गई है और ‘लाफ्टर शेफ्स’ ने शीर्ष दस की सूची पूरी कर ली है।

Read More: Udne Ki Aasha Written Update 25 April 2025: रेणुका को तीखे जवाब देगी सायली, तेजस और रोशनी का मजाक उड़ाएगा सचिन

सूची में आगे, ‘मन्नत’ 11वें स्थान पर है, जिसकी रेटिंग में गिरावट आई है, उसके बाद ‘राम भवन’ 12वें और ‘शिव शक्ति’ 13वें स्थान पर हैं। ‘वसुधा’ 14वें स्थान पर है, जबकि ‘गुम है किसी के प्यार में’ 15वें स्थान पर आ गई है। ‘जाने अनजाने हम मिले’ 16वें स्थान पर है, ‘परिणीति’ 17वें स्थान पर है, और मेघा बरसेंग ​​18वें स्थान पर खिसक गई है। ‘जागृति’ 19वें स्थान पर है, जबकि ‘कुमकुम भाग्य’ ने महीनों तक रडार से दूर रहने के बाद 20वें स्थान पर वापसी की है।

 
Advertisement