YRKKH Written Update 17 June 2025: अरमान और अभिरा का तलाक करवाएगी दादी सा, मायरा की खातिर बड़ा कदम उठाएगा अरमान

YRKKH Written Update 17 June 2025: अरमान और अभिरा का तलाक करवाएगी दादी सा, मायरा की खातिर बड़ा कदम उठाएगा अरमान

  •  
  • Publish Date - June 17, 2025 / 07:24 AM IST,
    Updated On - June 17, 2025 / 07:24 AM IST

YRKKH Written Update 17 June 2025/Image Credit: Hotstar

HIGHLIGHTS
  • अरमान और अभिरा का तलाक करवाएगी दादी सा
  • अभिरा से फोन पर बात करने की कोशिश करेगा अरमान
  • मायरा की खातिम गीतांजलि से शादी करेगा अरमान

YRKKH Written Update 17 June 2025: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की कहानी में अरमान और अभिरा का मिलन देखने को फैंस बेहद एक्साइटेड हैं। कल के एपिसोड में आपने देखा की अरमान गीतांजलि को अभिरा के बारे में बताने ही रहा रहा होता है कि तभी उनका एक्सीडेंट हो जाएगा। आज के एपिसोड की बात करें तो अभिरा दादी सा से सवाल करेगी की क्या वो अरमान से मिली थी? दादी सा उसे बचाएगी ती उसने कलचरल फेस्ट में अरमान को देखा था। विद्या भी इस बात में हामी भरेगी। दोनों की बातें सुनकर अभिरा चौंक जाएगी और कहेगी की क्या अरमान अब भी उससे नाराज है।

Read More: Sharvari Wagh Birthday Pic: शरवरी वाघ ने शेयर की बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें 

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 17 June 2025 Written Update

अरमान और अभिरा का तलाक करवाएगी दादी सा

दादी सा कहेंगी की अरमान अब आगे बढ़ चुका है और तलाक देने में देर नहीं करेगा। वह अभिरा से कागज़ों पर साइन करने को कहेगी, लेकिन विद्या कागज़ छीन लेगी और कावेरी पर आरोप लगाएगी कि उसने पहले माधव और शिवानी को भी अलग किया था। अभिरा पूछेगी कि कावेरी अरमान को उनके पास क्यों नहीं लाई। कावेरी जवाब दोगी कि अगर अरमान मिलना चाहता, तो खुद आ जाता। इधर अस्पताल में अरमान, मायरा और गीतांजलि की हालत के लिए खुद को दोषी मानेगा। दादू उसे दिलासा देंगे और कहेंगे कि खुद को मत कोसो, नहीं तो मायरा से कह देंगे।

अभिरा से फोन पर बात करने की कोशिश करेगा अरमान

आगे आप देखेंगे कि, जब अभिरा को पता चलेगा कि अरमान आया था लेकिन उससे मिलने नहीं आया, तो वह टूट जाएगी। वो कहेगी कि उसने 7 साल इंतज़ार किया, लेकिन अरमान ने एक बार भी उसके बारे में नहीं पूछा। अब उसे लगता है कि अरमान की नफरत, उसके प्यार से बड़ी हो गई। अरमान मायरा की चिंता में डूबा होगा और अभिरा को कॉल करेगा, लेकिन कुछ नहीं बोल पाता। अभिरा उसकी खामोशी समझ जाएगी और बात करने की गुज़ारिश करेगी। अरमान उसका नाम लेकर कुछ कहने ही वाला होगा तभी दादू कॉल काट देंगे। अभिरा बेचैन हो जाएगी और उसे पता चलेगा कि अरमान माउंट आबू में है।

YRKKH Written Update 17 June 2025: मायरा की खातिम गीतांजलि से शादी करेगा अरमान

इधर, मायरा इंजेक्शन लेने से मना कर देगी। वह अरमान से पूछेगी कि गीतांजलि उसकी माँ क्यों नहीं बन सकती। वह चाहती है कि अरमान, गीतांजलि से शादी कर ले। यहीं एपिसोड खत्म हो जाएगा। प्रीकैप में आप देखेंगे कि, अरमान, मायरा की खातिर गीतांजलि से शादी करने के लिए राजी हो जाएगा। अभिरा तलाक के कागज़ों पर साइन कर देगी और कहेगी कि अब बात करने का कोई मतलब नहीं। वह अरमान से कहती है कि वह बहुत देर कर चुका है।