YRKKH Written Update 28 May 2025/Image Credit: Hotstar
YRKKH Written Update 28 May 2025: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में एक नई कहानी शुरू हो गई है। अरमान अपनी बेटी के साथ अलग रह रहा तो वहीं, अभिरा दादी सा और विद्या के साथ जिंदगी बीता रही। बीते एपिसोड में आपने देखा होगा कि मायरा और दादू ने मिलकर अरमान और गीतांजली की सगाई कराने की प्लानिंग की थी, लेकिन वो नहीं हो पाता क्योंकि दोनों इसके लिए राजी नहीं होते। वही, अरमान अभिरा से मिलत-मिलते रह जाता है। आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि, दादू गीतांजलि से माफ़ी मांगेंगे।
दादू से गीतांजलि कहेगी की सगाई की प्लानिंग करने से पहले एक बार उनकी राय लेनी चाहिए थी। दादू कहेंगे कि, मायरा गीतांजलि और अरमान के साथ होने का सपना देखती है। गीतांजलि कहेगी कि किसी एक की चाहत काफी नहीं होती – अरमान को भी इस रिश्ते में अपनी फीलिंग्स जाहिर करना चाहिए। आगे आप देखेंगे कि, अरमान गीतांजलि से कहेगा कि वो दादू और मायरा से नाराज़ न हो। मायरा भी माफ़ी मांगेगी। दादू अरमान को याद दिलाएंगे कि वह गीतांजलि से प्यार करता है और उसे अकेले जीवन बिताने के फैसले पर फिर से सोचने की सलाह देंगे।
इधर, काजल और कृष के बीच में सगाई को लेकर बहस हो जाएगा। काजल कृष से बात करना चाहती है, लेकिन वह अपने फोन में लगा रहेगा। काजल कहेगी कि उसकी मंगेतर बार-बार शादी के प्लान बदल रही है। इसी बीच काजल पूछ बैठती है कि क्या यह रिश्ता प्यार का है या कोई बिज़नेस डील। इस पर कृष गुस्सा हो जाएगा और कहेगा कि काजल को उससे सवाल करने का हक नहीं है, क्योंकि वह खुद संजय के गलत व्यवहार को चुपचाप सहती रहती है। दूसरी तरफ, अभिरा, विद्या और कावेरी एक रेस्टोरेंट में टाइम स्पेंड करेंगे। तभी अरमान नाम का एक क्लाइंट आएगा। अभिरा उसे पहचान लेगी और उसका केस लेने से इनकार कर देगी।
आगे आप देखेंगे कि, अरमान अभिरा के बारे में सोचेंगा कि, क्या वो उसे याद करती होगी या फिर पोद्दार हाउस में एंजॉय कर रही होगी। अरमान ये भी सोचेगा कि वो एख कामयाब वकील बन गई होगी। इसी दौरान मायरा को हल्की चोट लग जाएगी। रमान उसे अस्पताल ले जाने के लिए कहेगा, लेकिन वह अरमान से कहेगी कि अब वह बड़ी हो गई है और ऐसी छोटी बातों को संभाल सकती है। इधर, अभिरा से विद्या और कावेरी कुछ खाने के लिए कहेंगे, लेकिन वो फिर मना कर देगी। विद्या उसे मनाने के लिए माधव को बुलाएगी, जो उसे समझाएगा और खुद भी इमोशनल हो जाएगा। बाद में, आप देखेंगे की घर में बिजली चली जाने पर कावेरी एक गेम खेलने का आइडिया देगी, जिससे माहौल हल्का हो जाएगा और सबका ध्यान दुख से हट जाएगा।
प्रीकैप में आप देखें कि, एक इंस्पेक्टर अभिरा को पूकी के बारे में बताएगा और उसे पूकी की चेन देगा। अभिरा इंस्पेक्टर से पूछेगी कि क्या चेन वाकई पूकी की है। इंस्पेक्टर बताएगा कि उसे चेन पास में बैठे व्यक्ति के पास मिली थी। अभिरा यह देखकर चौंक जाएगी और सोचने लगेगी कि वह कौन है।