YRKKH Written Update 7 June 2025/Image Credit: Hotstar
YRKKH Written Update 7 June 2025: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की कहानी अरमान, अभिरा और मायरा के मिलन की ओर आगे बढ़ रही है। मायरा गीतांजली के साथ उदयपुर आ गया है तो वहीं दोनों को खोजता हुआ अरमान भी वहां पहुंच गया है। दरअसल उदयपुर में एक मेले का आयोजन किया गया है, जिसमें अभिरा भी अपनी साड़ियो की स्टॉल लगाने पहुंची हुई है। यहां अरमान और अभिरा कई बार टकराएंगे पर एक दूसरे को देख नहीं पाएंगे। आज के एपिसोड की बात करें तो अरमान से मायरा पूछेगी कि क्यो वो उनसे नाराज है? अरमान उसे गले लगा लेगा इतने में ही मायरा खुश हो जाएगी।
आगे आप देखेंगी की मायरा अपने दोस्तों के साथ जाने की परमिशन मांगेगी, फिर न चाहते हुए भी अरमान उसे जाने देगा। गीतांजलि उसे परेशान न होने के लिए कहेगी। इधर, अभिरा अरमान को भूलने की कोशिश करेगी, लेकिन उसे गलती से उसका बैग मिल जाएगा, जो गलती से बदल गया होगा। गीतांजलि कहेगी कि यह बैग किसी खास का है और अभिरा को लौटाना चाहिए, लेकिन अभिरा कहेगी कि हो सकता है यह किसी और का हो।
इधर, पोद्दार हाउस में तान्या हेल्दी खाने की ज़िद करते हुए कहेगी कि वह घर का खाना नहीं खाती। मनीषा उसे समझाने की कोशिश करेगी, लेकिन तान्या उल्टा उस पर बॉडी शेमिंग का आरोप लगा देगी। मनीषा उसकी बाते सुनकर उदास हो जाएगी। घर के बाकी लोग भी तान्या की आदत से शर्मिंदा महसूस करेंगे। इधर, अरमान मायरा को ढूंढ़ रहा होगा तभी मेले में विद्या उसकी आवाज़ सुन लेगी, लेकिन कुछ नहीं कह पाएगी। इसी बीच अरमान को “केसरी वस्त्रालय” का एक पोस्टर मिलेगा। अभिरा अपने स्टॉल को लेकर परेशान हो रही होगी, तभी अंशुमान उसे चाय देगा और दोनों अच्छा समय बिताएंगे।
आगे आप देखेंगे कि, मायरा को याद आएगी कि उसका दुपट्टा छूट गया है, तो वह नया लेने जाएगी। कावेरी और विद्या उसे चोरी करते देख लेंगे। मायरा कहेगी कि वो दुपट्टा लौटा देगी या किराए पर लेगी। विद्या और कावेरी दोनों उससे पैसे मांगेंगी और उसका पीछा करेगी। इसी बीच मायरा गलती से स्टॉल गिरा देगी। अभिरा जब वापस लौटेगी, तो अपना स्टॉल टूटा हुआ देखकर बहुत उदास हो जाएगी और सोचेगी कि उसकी गैरमौजूदगी में क्या हुआ होगा। यहीं एपिसोड खत्म हो जाएगा। प्रीकैप में आप देखेंगे कि, मायरा को एक मोबाइल मिलेगा। अरमान कहेगा कि वह उसे लौटाएगा। इधर अभिरा ज़ोर-ज़ोर से रोने लगेगी। अरमान उसे चुप कराने के लिए अपना रूमाल देगा। वहीं, मेले में कोई ऐसा दिखेगा, जिसे देखकर अभिरा हैरान रह जाती है।