Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update 12 March 2025: पोद्दार हाउस में सामने आएगा संजय का घिनौना सच.. अरमान की चोरी छिपे मदद करेगी अभिरा

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update 12 March 2025: पोद्दार हाउस में सामने आएगा संजय का घिनौना सच.. अरमान की चोरी छिपे मदद करेगी अभिरा

  •  
  • Publish Date - March 12, 2025 / 06:14 PM IST,
    Updated On - March 12, 2025 / 06:14 PM IST

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update 12 March 2025| Photo Credit: hotstar

HIGHLIGHTS
  • अरमान और शिवाने के सामने आया अभिरा की चोट का सच
  • पोद्दार हाउस में सामने आया संजय का घिनौना सच
  • अरमान की चोरी छिपे मदद करेगी अभिरा

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update 12 March 2025: Star Plus का पॉपुलर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इन दिनों खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। पोद्दार हाउस छोड़कर अरमान ने अभिरा और अपनी रियल मां शिवानी के साथ नई जिंदगी की शुरुआत कर ली है। अरमान और अभिरा को इन दिनों भारी तंगी का सैमना करना पड़ रहा है। एक तरफ अभिरा बच्चों को ट्यूशन पढ़ा रही है तो वहीं अरमान गैरेज में काम कर रहा है। आज के एपिसोड में, आप देखेंगे कि अरमान के सामने अभिरा के पैरों की चोट के बारे में पता चल जाएगा।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update 12 March 2025

Read More: GHKKPM Written Update 12 March 2025: चव्हाण निवास में होगी प्रधान परिवार की एंट्री, पारिवारिक झगड़े के बीच नील करेगा तेजू और मुक्ता का सपोर्ट 

संजय की सच्चाई आएगी सामने

शिवानी और अरमान अभिरा की चोट देखकर चौंक जाएंगे। अरमान अभिरा को अस्पताल लेकर जाएगा। इधर, संजय अरमान के मकान मालिक से तीनों को घर से बाहर निकालने के लिए कहेगा। कभी चारू आ जाएगी और मकान मालिक को ऐसा करने से रोक लेगी। आज के एपिसोड में चारु और क्रिश संजय की सच्चाई सामने लाएंगे। चारु परिवार वालों को बताएगी की संजय के कारण ही वो अभिर के साथ शादी करने से पीछे रह गई। वो बताएगी की संजय कृष और सेरा के ब्रेकअप के लिए भी जिम्मेदार था।

अभिरा और अरमान के बीच हुई खटपट

अस्पताल में, डॉक्टर अभिरा के घाव की जांच करेगी। अरमान का व्यवहार देखकर अभिरा उससे कहेगी की वो उसे ताना मारना बंद करे। दूसरी तरफ, कावेरी मनीषा को अभिरा और अरमान से मिलने के लिए डांट लगाएगी। इधर, मनोज संजय पर कियारा की ज़िंदगी बर्बाद करने का आरोप लगाएगा। संजय की सच्चाई जानकर कावेरी उससे भिड़ जाएगी। और मनोज को उसे मारने से रोकेगी। लेकिन, संजय कावेरी की तुलना खुद से करता है। इतना ही नहीं वो विद्या को भी अपने से तोलने लगता है। ये सुनकर कावेरी की बोलती बंद हो जाएगी।

Read More: Udne Ki Aasha 12th March 2025 Written Update: होली की तैयारियों के बीच परिवार में बढ़ती तनातनी, क्या इस रंगीन त्योहार में रिश्ते होंगे मजबूत? 

अरमान की चोरी छिपे मदद करेगी अभिरा

आज के एपिसोड में आगे आप देखेंगे कि, अरमान को गैराज से कॉल आएगा और वो अभिरा को अनदेखा कर काम पर चला जाएगा। अभिरा और अरमान के बीच चल रही खटपट को देखते हुए शिवानी उसे अरमान को समय देने के लिए कहेगी। अरमान खुद को कमजोर समझने लगेगा। वो सेचेगा कि अभिरा और शिवानी के लिए पैसे कमाने में वो कामयाब नहीं हो पा रहा है। बाद में, अरमान का बॉस उसे इंजन खराब होने के नाम पर खूब डांट लगाता है। अभिरा यह सुन लेती है और उसकी मदद करने की सोचती।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update 12 March 2025: अरमान गाड़ी का सामना खरीदने जाता है, तभी अभिरा कार का इंजन सही कर देती है। जब अरमान वापस आता है, तो उसे अभिरा की मौजूदगी महसूस होती है, लेकिन वह उसे नहीं देख पाता है। इधर, मालिक इंजन को काम करते हुए देखकर हैरान हो जाता है और अरमान की तारीफ करता है। बाद में, अरमान को पता चलता है कि इंजन को ठीक करने वाली अभिरा ही थी।