Raipur Chakubaji News: एक साथ पी शराब, फिर दोस्त ने दोस्त को मारा चाकू, घायल अवस्था में आरोपी खुद लेकर पहुंचा अस्पताल, और फिर…

Raipur Chakubaji News: राजधानी रायपुर में एक युवक की हत्या कर दी गई है। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।

  •  
  • Publish Date - December 24, 2025 / 10:41 AM IST,
    Updated On - December 24, 2025 / 10:42 AM IST

Raipur Chakubaji News/Image Credit: IBC24 X Handle

HIGHLIGHTS
  • राजधानी रायपुर में एक युवक की हत्या कर दी गई है।
  • इस वारदात के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
  • पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Raipur Chakubaji News: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां एक युवक की हत्या कर दी गई है। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। इस वारदात में सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि, वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी खुद ही मृतक को घायल अवस्था में अस्पताल लेकर पहुंचा था। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

कैसे हुआ विवाद?

Raipur Chakubaji News: मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला खम्हारडीह थाना इलाके का है। यहां सन्नी साहू ने अपने साथी दुर्गेश घृतलहरे की चाकू मारकर हत्या कर दी। दोनों ही युवक कचना डेरी में काम करते थे और बीती रात एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और सन्नी ने दुर्गेश पर चाक़ू से वार कर दिया।

घायल को खुद अस्पताल लेकर पहुंचा आरोपी

Raipur Chakubaji News: इस हमले में दूरदेश गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे खुद आरोपी सन्नी मेकाहारा इलाज के लिए लेकर पहुंचा। सन्नी जब तक दुर्गेश को लेकर अस्पताल पहुंचा तब तक उसकी मौत हो गई थी। डॉक्टरों ने दुर्गेश को मृत घोषित कर दिया और इसकी सूचना पुलिस टीम को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी सन्नी को गिरफ्तार कर लिया है और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इन्हे भी पढ़ें:-