YRKKH Written Update 26 May 2025: मायरा से हुई अभिरा की मुलाकात.. गंभीर बीमारी की चपेट में आएगी विद्या, जानें आज के एपिसोड में क्या होगा खास

YRKKH Written Update 26 May 2025: मायरा से हुई अभिरा की मुलाकात.. गंभीर बीमारी की चपेट में आएगी विद्या, जानें आज के एपिसोड में क्या होगा खास

  •  
  • Publish Date - May 26, 2025 / 01:54 PM IST,
    Updated On - May 26, 2025 / 01:54 PM IST

YRKKH Written Update 26 May 2025/Image Credit: Hotstar

HIGHLIGHTS
  • मायरा से हुई अभिरा की मुलाकात
  • विद्या की नाक से खून निकलता देख परेशान होंगी अभिरा और दादी सा
  • अरमान और गीतांजली की सगाई को लेकर एक्साइटेड हुई मायरा

YRKKH Written Update 26 May 2025: ये रिश्ता क्या कहलाता है में कहानी में बड़ा बदलाव आ चुका है. अरमान अपनी बेटी के साथ माउंट आबू शिफ्ट हो गया है तो वहीं अभिरा दादी सा और विद्या के साथ उदयपुर में ही साड़ियों का बिजनेस कर रही है। वहीं, कृष अब पोद्दार हाउस का मालिक बन गया है। आज के एपिसोड की बात करें तो कहानी की शुरुआत एक दिलचस्प सवाल से होगी, जिसमें एक कॉलर अरमान से पूछेगा कि अगर उसकी एक्स लौट आए तो वह क्या करेगा। अरमान चतुराई से जवाब देगा कि वह आरजे है और उसका काम केवल सवाल पूछना है, जवाब देना नहीं।

Read More: Anupama Written Update 26 May 2025: माही की हल्दी में बड़ा बवाल.. अनुपमा को प्रपोज करेगा राघव, मोटी बा और गौतम मेहमानों के सामने उछालेंगे शाह परिवार की इज्जत!

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 26th May 2025 Written Update

अरमान की अवाज सुनकर बेचैन होगी अभिरा

इधर, अभिरा एफएम पर अरमान की आवाज सुनकर बेचैन हो जाएगी। वह सोचने लगेगी कि क्या वह वाकई अरमान था। इसी दौरान दोनों एक ही रोमांटिक गाना सुनेंगे और एक-दूसरे की यादों में खो जाएंगे। कावेरी और विद्या अभिरा को नूडल्स देगी, लेकिन वह अरमान के ख्यालों में उलझी होगी। बाद में, वह एक अनाथालय के पास से गुजरते हुए पूकी की याद में भावुक हो जाएंगे। वहीं, कावेरी और विद्या नूडल्स का मजा लेंगे और अभिरा के लिए फूल खरीदेंगे। इसके बाद दोनों मायरा से टकराएंगे। मायरा उनसे ज़िद करेगी और फिर खुद फूल उठाकर पैसे छोड़ देगी। वह फूल अपनी माँ के लिए ले जा रही होती है, जिसे देखकर अभिरा कहती है कि उसकी माँ बहुत लकी है।

विद्या की नाक से निकलेगा खून

एपिसोड में एक और धमाका होगा, जब अभिरा विद्या की नाक से खून बहते देखेगी। इसके बाद दादी सा और अभिरा विद्या को तुरंत अस्पताल ले जाएंगे। कावेरी अभिरा से साड़ी का ऑर्डर डिलीवर करने के लिए कहेगी। हालांकि अभिरा पहले मना करेगी, लेकिन बाद में मान जाती है। दूसरी ओर, मायरा अरमान और गीतांजलि की सगाई की तैयारियों में लगी होगी। गीतांजलि को शक है कि मायरा और दादू कुछ प्लान कर रहे हैं। इसी बीच मायरा साड़ी मंगवाने के लिए अभिरा को कॉल करेगी।

YRKKH Written Update 26 May 2025:  जल्द होगी अभिरा और असमान की मुलाकात

जब अभिरा साड़ी लेकर जा रही होगी, तो वह गिरकर चोटिल हो जाएगी। वहीं, अरमान मायरा से पूछेगा कि बाहर कौन है, तो वह कहेगी कि यह एक सरप्राइज़ है। प्रीकैप में आप देखेंगे कि, अभिरा और अरमान एक ही जगह पर होंगे, लेकिन शायद एक-दूसरे से टकराए बिना ही आगे बढ़ जाएंगे।